नहीं मिली थी सड़क पर स्टॉल लगाने की इजाजत, अब ठाणे में मनसे का किसान मोर्चा उठा रहा मुद्दा

MNS Kisan Morcha held in Thane, will raise issue to not given permission for Stall
नहीं मिली थी सड़क पर स्टॉल लगाने की इजाजत, अब ठाणे में मनसे का किसान मोर्चा उठा रहा मुद्दा
नहीं मिली थी सड़क पर स्टॉल लगाने की इजाजत, अब ठाणे में मनसे का किसान मोर्चा उठा रहा मुद्दा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे में आम उत्पादक किसान को सड़क पर स्टॉल नहीं लगाए दिए जाने के मामले को मनसे ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। मनसे की ओर से ठाणे में शुक्रवार को किसान मोर्चा निकाला जाएगा। आम के स्टॉल नहीं लगाए दिए जाने के बाद मनसे और भाजपा के बीच उपजे विवाद के बीच यह मोर्चा निकाला जा रहा है। इस मोर्चे में शामिल होने के लिए गुरुवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने किसानों को पत्र लिखा है। राज ने कहा कि शहरी इलाकों में आकर फल और सब्जी बेचने वाले किसानों को भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को पैसे दिए बिना किसान अपना व्यवसाय ही शुरू नहीं कर सकते हैं। इसलिए राज्य के शहरी इलाकों में सरकारी कार्यालयों और स्थानीय स्वराज संस्थाओं को किसानों को स्टॉल के लिए जगह उपलब्ध कराना चाहिए। मनसे इस मांग पर फैसला लेने के लिए सरकार को बाध्य करेगी।

रत्नागिरी के किसान को स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं मिली थी

इससे पहले मनसे ने आरोप लगाया था कि ठाणे के नौपाड़ा में पार्टी कार्यालय के सामने आम बेचने के लिए रत्नागिरी के किसान को स्टॉल लगाने की अनुमति मनपा ने नहीं दी। मनसे के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने दावा किया था कि भाजपा के दबाव में ठाणे मनपा ने स्टॉल लगाने नहीं दिया। 

Created On :   16 May 2019 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story