- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
मनसे ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची जारी, धर्मा पाटील के बेटे को टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। मनसे ने पहली सूची में प्रदेश की शहरी इलाकों की सीटों पर उम्मीदवारी दी है। इसमें पार्टी के पूर्व विधायकों के नाम का समावेश नहीं है। पार्टी ने धुलिया की सिंदखेडा सीट से नरेंद्र धर्मा पाटील को चुनाव मैदान में उतारा है। नरेंद्र के पिता धर्मा पाटील ने मंत्रालय में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। नाशिक पूर्व सीट से अशोक मुर्तडक, नाशिक मध्य सीट से नितीन भोसले, नाशिक पश्चिम सीट से दिलीप दातीर, इगतपुरी सीट से योगेश शेवरे को प्रत्याशी बनाया गया है।
पुणे की हडपर सीट से वसंत मोरे, कोथरूड सीट से किशोर शिंदे को उम्मीदवारी दी गई है। ठाणे की कल्याण ग्रामीण सीट से प्रमोद (राजू) रतन पाटील, कल्याण पश्चिम सीट से प्रकाश भोईर, ठाणे सीट से अविनाश जाधव, वणी सीट से राजू उंबरकर, हिंगणघाट सीट से अतुल वंदिले, तुलजापुर सीट से प्रशांत नवगिरे, मुंबई की मागठाणे सीट से नयन कदम, माहिम सीट संदीप देशपांडे, कालिना सीट से संजय तुर्डे, बेलापुर सीट से गजानन काले, चेंबूर सीट से कर्णबाला दुनबले, दहिसर सीट से राजेश येरुणकर, दिंडोशी सीट से अरुण सुर्वे, कांदिवली पूर्व सीट से हेमंत कांबले, गोरेगांव सीट से विरेंद्र जाधव, वर्सोवा सीट से संदेश देसाई, घाटकोपर सीट से गणेश चुक्कल, बांद्रा पूर्व सीट से अखिल चित्रे को उम्मीदवारी दी है।