मनसे ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची जारी, धर्मा पाटील के बेटे को टिकट 

MNS released list of 27 candidates, ticket to Dharma Patils son
मनसे ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची जारी, धर्मा पाटील के बेटे को टिकट 
मनसे ने जारी की 27 उम्मीदवारों की सूची जारी, धर्मा पाटील के बेटे को टिकट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। मनसे ने पहली सूची में प्रदेश की शहरी इलाकों की सीटों पर उम्मीदवारी दी है। इसमें पार्टी के पूर्व विधायकों के नाम का समावेश नहीं है। पार्टी ने धुलिया की सिंदखेडा सीट से नरेंद्र धर्मा पाटील को चुनाव मैदान में उतारा है। नरेंद्र के पिता धर्मा पाटील ने मंत्रालय में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। नाशिक पूर्व सीट से अशोक मुर्तडक, नाशिक मध्य सीट से नितीन भोसले, नाशिक पश्चिम सीट से दिलीप दातीर, इगतपुरी सीट से योगेश शेवरे को प्रत्याशी बनाया गया है।

पुणे की हडपर सीट से वसंत मोरे, कोथरूड सीट से किशोर शिंदे को उम्मीदवारी दी गई है। ठाणे की कल्याण ग्रामीण सीट से प्रमोद (राजू) रतन पाटील, कल्याण पश्चिम सीट से प्रकाश भोईर, ठाणे सीट से अविनाश जाधव, वणी सीट से राजू उंबरकर, हिंगणघाट सीट से अतुल वंदिले, तुलजापुर सीट से प्रशांत नवगिरे, मुंबई की मागठाणे सीट से नयन कदम, माहिम सीट संदीप देशपांडे, कालिना सीट से संजय तुर्डे, बेलापुर सीट से गजानन काले, चेंबूर सीट से कर्णबाला दुनबले, दहिसर सीट से राजेश येरुणकर, दिंडोशी सीट से अरुण सुर्वे, कांदिवली पूर्व सीट से हेमंत कांबले, गोरेगांव सीट से विरेंद्र जाधव, वर्सोवा सीट से संदेश देसाई, घाटकोपर सीट से गणेश चुक्कल, बांद्रा पूर्व सीट से अखिल चित्रे को उम्मीदवारी दी है। 

Created On :   1 Oct 2019 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story