राज ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा- चुनाव के लिए हो जाओ तैयार

MNS will enter the election field alone - Raj Thackeray
राज ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा- चुनाव के लिए हो जाओ तैयार
अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी मनसे राज ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा- चुनाव के लिए हो जाओ तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा अथवा किसी अन्य दल से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का गठबंधन संभव नहीं है। इस लिए पार्टी पदाधिकारी अकेले चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार रहे। शनिवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात की। मनसे के स्थापना से अब तक पार्टी अकेले चुनाव लड़ती रही है। पार्टी के परप्रांतिय विरोधी राजनीति छोड़ कर हिंदुत्ववादी राजनीति शुरु करने के बाद समझा जा रहा है कि भाजपा राज ठाकरे को साथ ले सकती है। पर राज ठाकरे ने अपने नेताओं से कह दिया है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। राज ठाकरे ने अपने नेताओं-कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। पार्टी नेताओं को राज्यभर का दौरान करने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनों राज ठाकरे ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। पार्टी का मानना है कि इसको अच्छा प्रतिसाद मिला है। इसको लेकर मनसे फिर से अपना आदोलन तेज करेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मनसे द्वारा सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पार्टी को मजबूत किया जाना चाहिए।      
 

Created On :   29 May 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story