मोबाइल लोक अदालत को दिखाई हरी झंडी, इस पर 1 से 31 जनवरी तक मिलेगा इंसाफ

Mobile Lok Adalat got green signal, Justice will be available from Jan 1 to 31
मोबाइल लोक अदालत को दिखाई हरी झंडी, इस पर 1 से 31 जनवरी तक मिलेगा इंसाफ
मोबाइल लोक अदालत को दिखाई हरी झंडी, इस पर 1 से 31 जनवरी तक मिलेगा इंसाफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से शुरू की गई मोबाइल लोक अदालत को मंगलवार को प्रमुख जिला व सत्र जस्टिस शशिकांत साबले और प्राधिकरण के सचिव धनराज काले ने जिला न्यायालय में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। "न्याय आपल्या दारी" के तहत शुरू की गई इस सेवा का लाभ दुर्बल व जरूरमंदों को दिया जाएगा। मोबाइल लोक अदालत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले में घूमकर पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का काम करेगी।

मोबाइल लोक अदालत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक महीनेभर में जिले के सभी 13 तहसीलों में जाकर लोगों की समस्याएं व विवादों पर सुनवाई कर न्याय करेगी। पहले दिन नागपुर शहर में सेवा दी गई। शहर में वाड़ी प्वाइंट, प्रताप नगर चौक, मानेवाड़ा चौक, मेडिकल चौक, काटन मार्केट, एलआईसी चौक, इंदोरा चौक, पुराना काटोल नाका आदि जगहों पर मोबाइल कोर्ट की वैन पहुंची और जरूतमंदों के मामलों की सुनवाई की गई।  

मोबाइल लोक अदालत के वाहन में न्यायिक अधिकारी, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, अशासकीय संस्था, विधि शाखा के विद्यार्थी, विधि शिक्षक रहेंगे। इसमें कुर्सी, टेबल, माइक, कम्प्यूटर, प्रिंटर, बैठने की व्यवस्था, फाइलें, प्रोजेक्टर, लाइट आदि की व्यवस्था है। जिला विधि सेवा प्राधिकरण नागपुर के अध्यक्ष न्या. एस. बी. साबले व सचिव धनराज काले ने इसका लाभ लेने का आह्वान किया है।

 

Created On :   2 Jan 2019 5:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story