मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अकोला। एमआईडीसी पुलिस ने मोबाइल चोरी की शिकायत के बाद तलाश करते हुए दो मोबाइल चुराकर अपने घर के छिपाने वाले को धर लिया। प्राप्त जानकारी इस तरह है कि पुलिस स्टेशन MIDC में शिकायतकर्ता शेरा हक्कानी शेख कैलास नगर कुम्भारी ने शिकायत की कि 8/3/2023 को रात 11.00 बजे अपने कमरे में सो गए सुबह उठने पर उनका तथा उनके मित्र शर्मा ऐसे दोनों के दो मोबाइल किसी ने पार कर दिए। इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की गई। आरोपी की तलाश में पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त राहुल रामकिसन कांबले उम्र 35 वर्ष कैलास नगर, कुम्भारी से पूछताछ की। उसने अपने घर के पीछे छिपाकर रखे हुए मोबाइल फोन पुलिस को बरामद करवा दिए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक किशोर वानखड़े और उनके डीबी दस्ते के एएसआई दयाराम राठोड, हेड कान्स्टेबल विजय अंभोरे, सतीश प्रधान ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   14 March 2023 5:30 PM IST