मॉक ड्रिल के निर्देश- जांच बढ़ाने व जीनोम सिक्वेंसिंग करने पर जोर

Mock drill instructions - emphasis on increasing investigation and genome sequencing
मॉक ड्रिल के निर्देश- जांच बढ़ाने व जीनोम सिक्वेंसिंग करने पर जोर
नागपुर मॉक ड्रिल के निर्देश- जांच बढ़ाने व जीनोम सिक्वेंसिंग करने पर जोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोराेना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संदिग्धों की अधिकाधिक संख्या में जांच करने के निर्देश स्वास्थ्य संचालक डॉ. अंबाडेकर ने दिए हैं। शनिवार को उन्होंने शहर की स्वास्थ्य सेवा का जायजा लिया। स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहसंचालक डॉ. कंदेवाड़, उपसंचालक डॉ. विनिता जैन समेत विभाग के सभी सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत संक्रामक बीमारियों से संबधित विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य संचालक ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजने के निर्देश दिए। कोरोना बाधितों की मृत्यु के लिए स्थानीय स्तर पर समीक्षा समिति तैयार करने का भी निर्देश दिया।
 

Created On :   9 April 2023 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story