- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mock drill: two bombs recovered from Nagpur airport, agencies on alert
दैनिक भास्कर हिंदी: मॉक ड्रिल : नागपुर हवाई अड्डे को उड़ाने की साजिश नाकाम, दो बम बरामद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर दो नक्सलियों के फोन से हड़कंप मच गया। फोन पर धमकी देकर कहा गया कि वीवीआईपी (वैरी-वैरी इंपोरटेंट पर्सन) को दोपहर 3.30 बजे उड़ाने के लिए दो बंब लगाए हैं।इस पर तत्काल सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं और विमानतल को घेर लिया गया। वीवीआईपी मूवमेंट को रद्द कर सभी यात्रियों और विमानों के क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल गया। जांच के दौरान विमानतल से दो बंब मिले। जिन्हें बाहर ले जाकर डिस्पोज किया गया। आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मॉड ड्रिल थी। जो सुरक्षा एजेंसियाें की सतर्कता देखने के लिए की गई थी। देश में वीवीआईपी लोगों को मिलने वाली धमकियों को ध्यान में रखकर अब इस स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। यह मॉक ड्रिल वरिष्ठ संचालक विजय मुलेकर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत सराटकर, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सहायक कमांडेंट टी.डी.विनकेंट के नेतृत्व में किया गया।
यात्रियों को 100 मीटर के बाहर रखा
विमानतल पर बंब मिलने की खबर के बाद करीब 300 यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से निकालकर 100 मीटर दूर पार्किंग की ओर बनी केनोपी में रखा गया। विशेष बात यह है कि विमानतल का सारा स्टॉफ, इतना ही नहीं यात्रियों के लेकर आए विमानों के सभी क्रू मेंबर को बाहर निकाल िदया गया था।
यह रहा घटनाक्रम
- दोपहर 2.10 बजे एयर एशिया को फोन आया कि टिकटिंग हॉल व प्रस्थान गेट के अंदर बंब लगाकर वीवीआईपी को उड़ाने की धमकी दी गई।
- दोपहर 2.18 बजे सायरन के साथ वहां अग्निमशन विभाग की गाड़ी पहुंची और तैनात हो गई।
- 2.33 बजे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया।
- 2.45 बजे सुरक्षा एजेंसियों ने वीवीआईपी लांज से 1 बंब खोज निकाला।
- 2.48 बजे सुरक्षा एजेंसियों ने दूसरा बंब भी वीवीआईपी गेट से सीएसआईएफ द्वारा खोजा गया।
- 2.50 बजे बोंब डिटेक्शन व डिस्पोजल स्क्वार्ड (बीडीडीएस) और मनपा की अग्निशमन की गाड़ी पहुंची।
- 2.55 बजे बीडीडीएस का स्क्वार्ड तैयार हुआ और बंब की जांच की।
- 3.01 बजे बंब की जांच के दौरा सभी टीम के लोग बैठ गए।
- 3.05 बजे बंब को उठाकर ट्राली में रखा गया।
- 3.13 बजे बंब को गाड़ी में रखा गया।
- 3.14 बजे गाड़ी विमानतल से बाहर निकल गई।
- 3.16 बजे यात्रियों को एक बार फिर विमानतल में प्रवेश दिया गया।
- 3.27 बजे राज्य सरकार की क्वीक रेसपोंस टीम (क्यूआरटी) विमानतल पर पहुंची। जब तक सब सामान्य हो चुका था। पूछने पर सामने आया कि वह आकाशवाणी में और वहां से निकलने से लेकर यहां तक आने में मिले ट्रॉफिक की वजह से ऐसा हुआ।
- 3.30 बजे डीफ ब्रिफिंग मीटिंग हुई जिसमें सभी एजेंसियों की समीक्षा की गई कि कौन समय पर पहुंचा और कौन समय पर नहीं आया।
साल में एक बार करते हैं मॉक ड्रिल
विजय मुलेकर, वरिष्ठ संचालक के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को ध्यान में रखकर साल में यह एक्सासाईज की जाती है। अचानक से फोन आने के बाद सारी एजेंसियां काम में जुट जाती हैं। हमने सफलता पूर्वक एक्सासाईज पूरी की। यदि किसी एजेंसी को एक्शन लेने में कोई अड़चन या देरी हुई होगी तो हम उसकी समीक्षा करेंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Skoda Superb Estate पर नहीं होता गोलीबारी और धमाके का असर
दैनिक भास्कर हिंदी: मालेगांव बम विस्फोट का पीड़ित पहुंचा NIA कोर्ट, कर्नल पुरोहित मामले में हो रही सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: हैदराबाद ट्विन बॉम्ब ब्लास्ट केस में दो दोषियों को फांसी, एक को उम्रकैद
दैनिक भास्कर हिंदी: पहली बार महिला पुलिस अधिकारी ने संभाली बम निरोधक दल की बागडोर
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: आरा में धर्मशाला में बम ब्लास्ट, कोलकाता से आए थे आत्मघाती हमलावर