स्टूडेंट्स के बनाए मॉडल उद्योग जगत के लिए भी फायदेमंद

Model made by students is also beneficial for the industry
स्टूडेंट्स के बनाए मॉडल उद्योग जगत के लिए भी फायदेमंद
स्टूडेंट्स के बनाए मॉडल उद्योग जगत के लिए भी फायदेमंद

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकलती है। विज्ञान विषय में पढ़ने के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी है। प्रस्तुत मॉडल्स से विद्यार्थियो ने अपनी कल्पनाशक्ति को उजागर किया है। इसमें बहुत सारे मॉडल्स ऐसे हैं जो समाजोपयोगी के साथ ही उद्योग जगत के भी फायदेमंद है।  रमन नवप्रवर्तन महोत्सव में छात्रों द्वारा विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर एक से बढ़कर एक मॉडल्स की प्रस्तुति दी गई है।

किसी भी देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। उनके हाथ में ही देश की तरक्की है और तरक्की के लिए नियमित रूप से इनोवेशन जरूरी है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल्स से यह साबित हो गया कि, हमारे देश की कमान मजबूत हाथों में हैं। यह बात रमन नवप्रवर्तन महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर प्रियदर्शिनी अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक नानोटी  ने कहीं।   इस अवसर पर इस ग्रीन वेंसन बायोटेक पुणे के संस्थापक व संचालक डॉ. प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे। डॉ अग्रवाल ने स्टूडेन्ट्स द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स की सराहना करते हुए विद्यार्थियो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। रमन साइंस केन्द्र में रमन नवप्रवर्तन महोत्सव का आयोजन 13 से 15 फरवरी तक  सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया गया है।

इंटीग्रेटेड कूलर और हीटर को सराहा
महोत्सव में दत्ता मेघे पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थी निखित और दीपक कुंजेकर ने इंटीग्रेटेड कूलर और हीटर का मॉडल बनाया है। मॉडल की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि ठंडी में हीटर और गर्मी में कूलर की आवश्यकता है,इसलिए कूलर और हीटर दोनो अलग-अलग लेना होता है लेकिन यह मॉडल गर्मी में कूलर और ठंडी में हीटर का काम करेगा। यह टू इन वन मॉडल है। मॉडल तो एक है लेकिन अलग-अलग काम करता है। इसको बैटरी की सहायता से भी चलाया जा सकता है। तेजस्विनी विद्या मंदिर के छात्र अंश ने टच मिरर विथ एलएडी लाइट का मॉडल प्रस्तुत किया,अंश ने बताया कि यह मॉडल को ब्यूटी पार्लर,सैलून वगैरह में यूज किया जा सकता है। इसमें बड़ा मिरर लगा है साथ ही इसमें एलएडी लाइट लगे होने से बिजली की भी बचत होती है।   

Created On :   13 Feb 2020 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story