शरद पवार बोले - देशमुख को जेल भेजने वालों पर विचार करें मोदी और शाह

Modi and Shah should consider sending Deshmukh to jail - Sharad Pawar
शरद पवार बोले - देशमुख को जेल भेजने वालों पर विचार करें मोदी और शाह
सत्ता के दुरुपयोग का आरोप शरद पवार बोले - देशमुख को जेल भेजने वालों पर विचार करें मोदी और शाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि केंद्र की सत्ता का गलत तरीके से दुरुपयोग करके पार्टी के नेता तथा राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जेल में भेजा गया था। बिना कारण एक सुसंस्कृत और कर्मठ व्यक्ति को लगभग 13 महीने तक जेल में रहना पड़ा। अब अदालत ने देशमुख को न्याय दिया है। लेकिन देशमुख के सामने यह नौबत लाने वालों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विचार करना चाहिए। पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि मैं  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लेकर कुछ सांसदों के साथ मोदी और शाह से बात करूंगा। हम संसद के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग कानून में संशोधन करने को लेकर प्रयास करेंगे। क्योंकि हमारे नेताओं को जिन यातनाओं का सामना करना पड़ा है वह दूसरे को सहन न करना पड़े। पवार ने कहा कि देशमुख को 100 करोड़ रुपए के अवैध वसूली के आरोपों में गिरफ्तार किया था। लेकिन चार्जशीट में 4.50 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया गया है। फिर अंतिम चार्जशीट में केवल 1 करोड़ रुपए का आरोप लगाया है। लेकिन अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। पवार ने कहा कि देशमुख के मामले में अदालत के आदेश को देखने के बाद यदि केंद्र सरकार के पास कुछ सदबुद्धि होगी तो वह कानून में बदलाव करने के बारे में विचार करेगी। 

 

Created On :   29 Dec 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story