उद्धव ठाकरे ने कहा- देश को दोबारा गुलाम बनाने की तरफ धकेल रही मोदी सरकार

Modi government is pushing the country towards enslavement again - Uddhav
उद्धव ठाकरे ने कहा- देश को दोबारा गुलाम बनाने की तरफ धकेल रही मोदी सरकार
बड़ा निशाना उद्धव ठाकरे ने कहा- देश को दोबारा गुलाम बनाने की तरफ धकेल रही मोदी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का उद्धाटन कर रहे हैं। देशभर में वंदे भारत और वंदे मातरम का नारा दिया जा रहा है। लेकिन इसी दौरान भारत को दोबारा गुलाम बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। हमें इस कदम को पहचान करके एकजुट होना पड़ेगा। पहले देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी गई थी। अब आजादी को टिकाए रखने की लड़ाई है। मंगलवार को उद्धव की मौजूदगी में कांग्रेस के रायगड जिला उपाध्यक्ष रियाज शेठ बुबेरे ने समर्थकों के साथ शिवसेना में प्रवेश किया। इस मौके पर दादर स्थित शिवसेना भवन में उद्धव ने कहा कि मुस्लिमों के शिवसेना में शामिल होने के बाद अब फिर से मेरी आलोचना होगी और कहा जाएगा कि मैंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है। लेकिन मुस्लिमों के शिवसेना में शामिल होने से मेरा हिंदुत्व छूट रहा है तो कुछ महीने पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मस्जिद में गए थे। मेरा सवाल है कि भागवत क्या छोड़कर मस्जिद में गए थे? उद्धव ने कहा कि राष्ट्रीयता ही शिवसेना का हिंदुत्व है। शिवसेना देशद्रोही लोगों के विरोध में है। भले ही उसकी जाति और धर्म कुछ भी हो।

बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना

उद्धव ने बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है। ऐसे में बीबीसी के दफ्तरों में छापेमारी कौन से लोकतंत्र के दायरे में आता है? 

 

Created On :   14 Feb 2023 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story