- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मोदी बना अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन...
मोदी बना अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, बेंगलुरु में आयोजित इंफोसिस फाउंडेशन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले के बैडमिंटन खिलाड़ी पार्थ पुरुषोत्तम मोदी ने बैडमिंटन खेल में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर अपना सिक्का जमा लिया है। पार्थ की रैंक को देखते हुए आगामी 11 से 16 अक्टूबर तक होनेवाले इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंंटरनेशनल चैलेंज-2022 टूर्नामेंट के लिए उसका चयन किया गया है। बैंगलुरु के प्रकाश पादुकाेन बैंडमिंटन अकेडमी स्टेडियम में खेले जानेवाली इस इंटरनेशनल बैंडमिंटन टूर्नामेंट में जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल सहित लगभग 11 देशोें के खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हंै। पार्थ ने इंटरनेशनल खेल जगत में अपना नाम दर्ज कर गोंदिया जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस संदर्भ में पार्थ के पिता पुरुषोत्तम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्थ बचपन से ही बैंडमिंटन तथा अन्य खेलों के प्रति उत्सुक था। पार्थ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बैंडमिंटन खेल में उसकी अधिक रुचि होने से प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमियों द्वारा उसे प्रोत्साहित किया गया। तब से वह आगे बढ़ता ही गया। अब तक बैंगलुरु, हैदराबाद, चैन्नई, पुणे, गुवाहाटी सहित अनेक नेशनल टूर्नामेंट खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन कर गोंदिया जिले का नाम रोशन किया है। पार्थ के रोमांचक खेल व रैंक को देखते हुए इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में उसका चयन किया गया है। पार्थ का चयन होने से जिले के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह है।
Created On :   3 Oct 2022 6:56 PM IST