ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट मे आये मोपेड सवार - दोनो सवारों की हुई मौत

Moped riders hit truck while overtaking - both riders died
ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट मे आये मोपेड सवार - दोनो सवारों की हुई मौत
ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट मे आये मोपेड सवार - दोनो सवारों की हुई मौत

डिजिटल डेस्कदेवेंद्रनगर।  देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र से 11 किलोमीटर दूर गुनौर रोड में स्थित कटन चौराहे में एक ट्रक को ओवरटेक करते समय लूना मे सवार दो लोग ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डायल हंड्रेड की मदद से देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दोनो की मौत हो गई। सडक़ दुर्घटना मे जिन लोगो की मौत हुई है वे दोनों मृतक पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कुंजवन के निवासी थे, मृतको की पहचान कृष्णपद गायन पिता निरोध गायन उम्र 65 वर्ष एवं संजीत दास पिता सतानाथ दास उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई हैं घटित दुर्घटना के रूप में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंजवन निवासी दोनो युवक अपने किसी काम के चलते मोपेड लूना गाडी से गये हुये थे। कटन तिराहा पर उन्होने मार्ग मे जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी 9291 है जोकि जिला भदोही उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है उसके आगे जाने के लिये ओवटटेक करने का प्रयास किया उसी दौरान मोपेड अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले पहिये की चपेट मे आ गई, जिससे दोनो बाईक सवार नीचे गिरते हुये गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगो द्वारा घटना के संबंध में 100 डायल पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड में हेड कॉन्स्टेबल भागवत मिश्रा सैनिक रामनरेश गर्ग और पायलट यादवेंद्र सिंह सहित टीम लीडर जीतेन्द्र रैकवार की सक्रियता से दोनों की जान बचाने का प्रयास किया गया और दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर उपचार के लिये ले जाया गया। परंतु उनकी स्थिति बेहद ही खराब हो चुकी थी और चिकित्सको द्वारा उन्हे मृत पाया गया।  
 

Created On :   1 Aug 2020 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story