पक्षियों के लिए लगाए 3 हजार से अधिक जलपात्र

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गोंदिया पक्षियों के लिए लगाए 3 हजार से अधिक जलपात्र

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. अप्रैल माह की शुरूआत से बेहाल कर देने वाली गर्मी की शुरुआत होने से पक्षियों को प्यास बुझाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में गोंदिया की साइकिल संडे ग्रुप की युवाओं की टीम ने गोंदिया शहर में विभिन्न स्थलों पर 3 हजार प्याऊ शुरू किए हैं। वहीं बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को मिट्टी के जलपात्र वितरित करने का उपक्रम रामनवमी के पावन पर्व पर 10 अप्रैल से शुरू कर दिया है। अब कोई भी पक्षी पानी से प्यासा नहीं रहेगा। इस उपक्रम को बढ़ावा देने के लिए अपर जिलाधिकारी राजेश खवले, निवासी उपजिलाधिकारी स्मिता बेलपत्रे, उपवन संरक्षक कुलराज सिंह, नगर परिषद के प्रशासकीय अधिकारी, सी.ए. राणे, सिंचाई विभाग के शाखा अभियंता शिखा पिपलेवार ने भी हिस्सा लेकर परिंदों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए सहयोग कर रहे हैं। 

बता दें कि जिले को तालाबों का जिला कहा जाता है। जहां गांव वहां तालाब इस तरह की पहचान गोंदिया जिले के प्रत्येक ग्रामों की है। इतना ही नहीं तो जिले में नदी, नाले सहित बड़े जलाशय भी है, लेकिन भीषण गर्मी के चलते नैसर्गिक जलाशयों का पानी अप्रैल माह से सूखने लग जाता है। यहां तक कि छोटे तालाब व छोटी नदियों के साथ नैसर्गिक जलपात्र सूख चुके हैं। इस कारण पशु व पक्षियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। समय पर पानी नहीं मिलने के कारण पशु-पक्षियों की मौत भी हो जाती है। प्यास की वजह से किसी भी परिंदे की मृत्यु न हो इस मुख्य उद्देश्य को लेकर गोंदिया साइकिलिंग संडे ग्रुप की युवा टीम ने मिट्टी के जलपात्र लगाकर प्याऊ का उपक्रम शुरू किया है। रामनवमी के पावन पर्व पर इस ग्रुप ने शहर के 3 हजार स्थानों पर जलपात्र लगाकर पानी की व्यवस्था की है। यही नहीं तो मिट्टी के जलपात्र का वितरण भी शुरू किया है। बड़ी संख्या में पक्षियों के लिए प्याऊ खुलने से अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोई भी परिंदे की पानी के अभाव में मृत्यु नहीं होगी। इसके लिए साइकिलिंग संडे ग्रुप की टीम और अधिक सक्रिय हो गई है।  

बाजपेयी चौक में लगाया गया प्याऊ

भीषण गर्मी की वजह से लोगबाग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस गर्मी से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए विश्व सिंधी सेवा संगम युवा द्वारा बाजपेई चौक मुर्री रोड़ पर सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। चौराहे पर प्याऊ का शुभारंभ होने से हर आवागमन करनेवाले नागरिकों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा। सर्वप्रथम श्रीनगर दरबार के हसानंद मुक्ता ने भगवान झुलेलाल साईं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर दरयानोमल आसवानी, नरेश लालवानी, श्रीनगर पंचायत अध्यक्ष रामलाल लालवानी, महेश हसिजा, विजय मनुजा, लक्ष्मण रायगुड़िया, संस्था के युवा अध्यक्ष धरम खटवानी, सुनील सभवानी, भूषण रामचंदानी, प्रकाश कोडवानी, अविनाश जयसिंघानी, लखन नागदेव, सुमित वाधवानी उपस्थित थे।

Created On :   12 April 2022 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story