मेडिकल कॉलेज में तीन सौ से अधिक पद रिक्त

More than three hundred posts vacant in medical college
मेडिकल कॉलेज में तीन सौ से अधिक पद रिक्त
गोंदिया मेडिकल कॉलेज में तीन सौ से अधिक पद रिक्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में जिला सामान्य अस्पताल के साथ शासकीय मेडिकल कॉलेज संचालित है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी के चलते यहां आनेवाले मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में मरीजों को इलाज के लिए नागपुर या अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय मेडिकल कॉलेज में 300 से अधिक पद रिक्त है। इसमें 250 नर्सिंग स्टॉप की कई वर्षों से पदभर्ती नहीं की गई है। इसी प्रकार श्रेणी-1 व श्रेणी-2 के 76 पद रिक्त पड़े हुए हैं। मरीजों को सेवा देने में सबसे अग्रस्थान नर्सों को दिया जाता हैं, लेकिन 250 पद रिक्त होने से अब उन्हें काम का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें शारीरिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार रिक्त पद भरे जाने की मांग की गई, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर निरंतर अनदेखी की जा रही है। जिसका खामियाजा गरीब मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पहले ही सरकारी अस्पताल का नाम जुबान पर आता हैं तो अनगिनत समस्याएं आंखों के सामने दिखने लग जाती हैं। चाहे वह समय पर उपचार न मिलने की हो या स्वास्थ्य सेवा के प्रति गंभीर न होने की बात हो। ऐसे में रिक्त पदों के कारण मरीजों को नागपुर या अन्य शहरों में रेफर की समस्या और अधिक बढ़ गई है। इस ओर शासन-प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक है।

पत्र व्यवहार किया है 

 के.एस. घोरपड़े, डीन, शासकीय मेडिकल कॉलेज के मुताबिक सरकारी मेडिकल कॉलेज में अधिकारी, स्टॉप नर्स एवं अन्य कर्मचारियों के अनेक रिक्त पद भरे नहीं गए हंै। रिक्त पदों को भरे जाने की जानकारी समय-समय पर शासन को दी जा रही हैं। इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर रिक्त पदों से अवगत कराया गया है। फिर भी कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी द्वारा मरीजों को बेहतर सेवा दी जा रही है। 

 

Created On :   3 Oct 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story