डूबने से मां-बेटे की मौत, खदान के गड्ढे में कपड़े धोने गई थी महिला

Mother-son death due to drowning, woman went to wash clothes in mine pit
डूबने से मां-बेटे की मौत, खदान के गड्ढे में कपड़े धोने गई थी महिला
हादसा डूबने से मां-बेटे की मौत, खदान के गड्ढे में कपड़े धोने गई थी महिला

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। तहसील के ग्राम करलगांव के खेत परिसर के गड्ढे में जमा पानी में डूबकर मां-बेटे की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह सामने आयी। मृतकों के नाम रूपाली शिवाजी शिंदे (35) और अजिंक्य ऊर्फ भोला शिवाजी शिंदे (13) है। जानकारी के अनुसार रूपाली सोमवार की दोपहर खेत के पास स्थित गिट्टी खदान के गड्ढे में कपड़े धोने गयी थी। उसका बेटा भी साथ में था। बेटा नहाने के लिए पानी में उतरा और डूबने लगा, जिसे बचाने मां ने प्रयास किया। लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई।  पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया  है। 
 

Created On :   26 July 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story