सड़क दुर्घटना में मां-बेटे घायल, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Mother-son injured in road accident
सड़क दुर्घटना में मां-बेटे घायल, ट्रेन से कटकर युवक की मौत
गोंदिया सड़क दुर्घटना में मां-बेटे घायल, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया | गोरेगांव थानांतर्गत ग्राम झांजिया निवासी फरियादी गुलाब भागवत राऊत (37) अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमएच-35/एएम-0451 से अपनी मां डुलनबाई (55) के साथ गोरेगांव से अपने गांव झांजिया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ट्रैक्टर चालक ने अपना वाहन तेज गति में लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में दोपहिया सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह दुर्घटना 14 नवंबर को शाम 7 बजे हुई। इस हादसे में फरियादी को गर्दन में मार लगी। जबकि उसकी मां के दोनों घुटनों, सिर एवं कंधे में गंभीर चोट आई है। इस मामले में गोरेगांव पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ  धारा 279, 337 एवं मोवाका की धारा 39/192 (1), 202/177 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हवलदार किरसान आगे की जांच कर रहे हंै। 

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

तिरोड़ा थानांतर्गत संत रविदास वार्ड तिरोड़ा निवासी मोहित राजेश चौधरी(21) नामक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गइ है।यह घटना 14 नवंबर को हुई। बताया जाता है कि तिरोड़ा से तुमसर जाने की बात कहकर वह घर से निकला एवं रेलवे स्टेशन चौकी तिरोड़ा के पास ट्रेन से कटकर उसकी मृत्यु हो गई। फरियादी की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच पुलिस हवलदार बावने कर रहे है। 
 

Created On :   16 Nov 2022 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story