मदर्स डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर वार्षिक अभियान के अंतर्गत मातृ दिवस के उपलक्ष्य में ’’मूल्यनिष्ठ समाज में माताओं का योगदान’’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें बहिनजी ने समझाते हुये कहा कि, मूल्यनिष्ठ परिवार एक ऐसा परिवार होता है जिसकी नींव मूल्यों के आधार पर होती है। उनके व्यवहार में कुशलता, आपस में प्यार, एक-दो के लिए मान-सम्मान और सहयोग की भावना होती है। भारतीय संस्कृति की महानता के बारे में कहा कि, विभिन्न देशों ने भारत पर आक्रमण किये परन्तु वे भारत की संस्कृति पर आक्रमण न कर सके, लेकिन आज विदेशी टीवी चैनलों के माध्यमों से हमारी संस्कृति पर हमला किया जा रहा है। हमारी संस्कृति हार के कगार पर है, ऐसे में हम भारत की नारियों का दायित्व बनता है कि, भारत की संस्कृति की रक्षा करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती निशा जैन, श्रीमती मंजूलता जैन, श्रीमती चंद्रप्रभा तिवारी, श्रीमती राखी पाठकर, श्रीमती रचना पाठकर, श्रीमती अनामिका विश्वकर्मा एवं अन्य गणमान्य महिलायें उपस्थित रहीं। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
Created On :   9 May 2022 7:55 PM IST