पाड़वा पहाट की पूर्व संध्या पर निकली मोटर साइकिल रैली

Motorcycle rally on the eve of Padwa Pahat
पाड़वा पहाट की पूर्व संध्या पर निकली मोटर साइकिल रैली
उत्सव पाड़वा पहाट की पूर्व संध्या पर निकली मोटर साइकिल रैली

डिजिटल डेस्क, वर्धा। सोशालिस्ट चौक में श्रीराम मंदिर की ओर से आज 22 मार्च को पाड़वा पहाट का आयोजन किया गया हैै। इसकी पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम न्यू इंग्लिश हाईस्कूल से मोटर साइकिल निकाली गई। रैली शहर में प्रमुख मार्गों से घूमते हुए केसरीमल कन्या शाला के मैदान पर समाप्त हुई।

Created On :   22 March 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story