राशन दुकानदार संगठन का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, चिखली. विविध मांगों के लिए सोमवार, ४ जुलाई को बुलढाणा जिला प्राधिकृत राशन दुकानदार व केरोसीन लाइसेन्सधारक संगठन की ओर से स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया। इस समय आंदोलनकर्ताओ ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में दर्ज किया है कि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना द्वारा सभी लाइसेन्स धारकों को वर्ल्ड फुड प्रोग्राम अंतर्गत ४४० रू. प्रति क्विंटल कमिशन प्रदान करें अथवा प्रतिमाह ५० हजार रूपये निश्चित मानधन घोषित करें, केवल गेंहू, चावल अंत्योदय कार्डधारकों को शक्कर पर १ किलो प्रति क्विंटल हॅन्डलिंग लॉस देने पर सभी राज्य तत्काल निर्णय लेकर कार्यवाही करें, राज्य के सभी रेशन दुकान पर गेंहु, चावल के अलावा खाद्यतेल व दाल प्रतिमाह दें, एल.पी.जी. गॅस के संदर्भ में सभी जिलाधिकारी अपने जिले में कंपनी वितरकों से सभी राशन दुकानदारों को उनके दुकान अंतर्गत राशन कार्ड पर स्थित एल.पी.जी. गैस सिलेंडर की बिक्री व पंजीयन की अनुमति देकर उस पर निश्चित कमिशन निर्धारित करें आदि मांगों का ज्ञापन में समावेश है।
Created On :   6 July 2022 5:18 PM IST