सांसद हेमंत पाटील हुए शिंदे गुट में शामिल, नाराज ठाकरे समर्थकों ने जलाया पुतला - जमकर की नारेबाजी

MP Hemant Patil joins Shinde faction, angry Thackeray supporters burn effigy - shouted slogans
सांसद हेमंत पाटील हुए शिंदे गुट में शामिल, नाराज ठाकरे समर्थकों ने जलाया पुतला - जमकर की नारेबाजी
हिंगोली सांसद हेमंत पाटील हुए शिंदे गुट में शामिल, नाराज ठाकरे समर्थकों ने जलाया पुतला - जमकर की नारेबाजी

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। लोकसभा मेें शिवसेना के सांसद हेमंत पाटील 12 अन्य सांसदो के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए। जिसके बाद नाराज शिवसैनिकों ने शहर और सेनगाव में जमकर विरोध किया। सांसद हेमंत पाटील के शिंदे के गुट में शामिल होने के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सांसद हेमंत पाटील की फोटो पर जूते दिखाए और प्रतिकात्मक पुतला दहन किया। इससे पहले सांसद हेमंत पाटील ने शिंदे के गुट में शामिल होने के कयासों को अफवाह करार दिया था, लेकिन मंगलवार को नई दिल्ली में वे शिंदे की उपस्थिती के दौरान गुट में शामिल हो गए। जिसके बाद शाम को गांधी चौक पर उद्धव समर्थकों ने आक्रोश जताया।

सेनगांव में जलाया पुतला

सेनगांव में भी उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने सांसद हेमंत पाटील के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंगलवार शाम सांसद हेमंत पाटील के प्रतिकात्मक पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर शिवसेना उपजिलाप्रमुख संदेश देशमुख के साथ शहरप्रमुख जगन्नाथ देशमुख, युवा सेना जिला समन्वयक प्रवीण महाजन, युवासेना तालुकाप्रमुख जगदीश गाढवे, रंजीत देशमुख, गंगाराम फटांगले, पुर्व नगरसेवक वैभव देशमुख, दिलीप कुंदर्गे, फिरोज पठाण, युवा सेना उपतालुकाप्रमुख मुरलीधर गव्हाणे, युवा सेना सोशल मीडिया तालुकाप्रमुख सचिन जाधव, करण देशमुख विलास सुतार, गणेश रंजवे आदी शिवसैनिक, युवा सैनिक शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Created On :   19 July 2022 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story