सांसद मेंढे का आरोप - नाकामियों को छिपाने के लिए चुनाव से दूर भाग रही सरकार

MP Mends allegation - Government running away from elections to hide failures
सांसद मेंढे का आरोप - नाकामियों को छिपाने के लिए चुनाव से दूर भाग रही सरकार
भंडारा सांसद मेंढे का आरोप - नाकामियों को छिपाने के लिए चुनाव से दूर भाग रही सरकार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्वयं की नाकामियों के कारण किसी को चेहरा दिखाने के लायक नही होने के कारण यह सरकार चुनाव से दूर भाग रही है। सत्ता में आने के उपरांतस से ही किसान हो चाहे सामान्य नगारीक सभी की अपेक्षाओं को भंग कर सामान्य नागरिकों के साथ अन्याय किया है। इस प्रकार की सरकार को स्थानिय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में इन्हें इनकी सही जगह दिखाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेगे। इस प्रकार का आवहृान सांसद सुनील मेंढे द्वारा किया गया। जिला परिषद क्षेत्र कार्यकर्ता स्समेंलल की पार्श्वभूमिपर भंडारा तहसील के धारगांव जिला परिषद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्मेंलन में संबोधीत करते हुए वे बोल रहे थे। इस समय पर पूर्व विधायक चरण वाघमोरे, जिलाध्यक्ष शिवराम गिहेपुंजे, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र निंबार्ते, नितीन कडव, महामंत्री प्रशांत खोब्रागडे, तहसील अध्यक्ष विनोद बांते, संध्या निंबार्ते, रजनी मोटघरे, अंजली वासनिक, नीलकंठ कायते उपस्थित थे।

सांसद मेंढे ने आगे कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने केवल बड़ी बड़ी बाते ही की है, सामान्य नागरिकों की मदद के लिए केंद्र सरकार आगे आयी। जरूरतमंदों के बैंक खातों निधि डाली गयी, निशुल्क राशन का वितरण किया गया। राज्य सरकार ने गत देड वर्षो से किसान व सामान्य रागरिकों को निराश ही किया है। केंद्र सरकार की योजनाओं को सामान्य नागरिकों तक पहुचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को करना है।

Created On :   26 Oct 2021 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story