सांसद नवनीत राणा कोरोना पॉजिटिव, अमरावती में मिले 92 मरीज, चंद्रपुर में 67 संक्रमित 

MP Navneet Rana Corona positive, 92 patients found in Amravati, 67 infected in Chandrapur
सांसद नवनीत राणा कोरोना पॉजिटिव, अमरावती में मिले 92 मरीज, चंद्रपुर में 67 संक्रमित 
सांसद नवनीत राणा कोरोना पॉजिटिव, अमरावती में मिले 92 मरीज, चंद्रपुर में 67 संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं। इसके दो दिन पूर्व नवनीत की बेटी व बेटा संक्रमित पाया गया था। इस कारण उन्होंने जब एन्टी बॉडी टेस्ट करवाई तो गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल नवनीत होम क्वारेंटाइन है। जल्द ही उन्हें उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। 

अमरावती में मिले 92 मरीज 

अमरावती जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल 92 नए मामले सामने आने से अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2762 हो गई है। जबकि कोरोना से मृतकों की संख्या 80 है। 

चंद्रपुर में 67 पॉजिटिव

चंद्रपुर जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मरीज पाए गए। अब तक यहां  749 मरीज पाए जा चुके हैं। 

भंडारा में 24 नए केस 

भंडारा जिले में गुरुवार को एक साथ 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अब तक यहां कुल 342 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 

गड़चिरोली में 4 नए मामले 

गड़चिरोली जिले में कोरोना के चार नए मरीज पाए गए। अब तक यहां कोरोना के 640 मरीज मिल चुके हैं।  


गोंदिया में कोरोना के 22 संक्रमित 

गोंदिया में गुरुवार को कोरोना के 22 और मरीज पाए गए। इसी के साथ गोंदिया जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 484 हो गई है। 

 

वर्धा में कोरोना के 8 नए मरीज 

वर्धा  जिले में गुरुवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिलने से अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 262 हो गई है। 

 

यवतमाल 46 नए मामले, 1 की मृत्यु 

यवतमाल जिले में गुरुवार को 46 नए मरीज पाए गए तथा एक की मृत्यु हो गई। यहां अब तक 1356 मरीज पाए जा चुके हैं जबकि कोरोना के चलते 37 की मौत हो चुकी है। 


 

Created On :   6 Aug 2020 4:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story