- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांसद राऊत बोले - मेरा फोन भी टैप...
सांसद राऊत बोले - मेरा फोन भी टैप किया जा रहा था, मोदी-शाह दें जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि पत्रकारों, नेताओं समेत कई लोगों के फोन टेप करना एक गंभीर मुद्दा है। यह देश की सरकार और प्रशासन के कमजोर होने का लक्षण है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चाहिए कि वह सामने आएं और इजराइल के स्पाईवेयर पेगासस फोन हैंकिंग सॉफ्टवेयर के जरिए की जा रही कथित जासूसी के मुद्दे पर स्पष्टीकरण दें। पत्रकारों से बातचीत में सांसद राउत ने कहा कि कोई भी आता है और हमारा फोन टेप करता है, यह खुली तानाशाही है। देश की सुरक्षा के लिए यह घातक है। देश में इस वजह से डर का माहौल तैयार हो रहा है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार बनते ही उनका फोन टैप किया गया था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया था। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे और जांच चल रही है, लेकिन इस मामले में तो विदेशी कंपनी हमारे लोगों, खासकर पत्रकारों के फोन कॉल सुन रही हैं। यह एक गंभीर मुद्दा। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी फोन टैप किया जा रहा होगा।
गौरतलब है कि रविवार को एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठन ने खुलासा किया है कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के खुफिया जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक मौजूदा न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हो सकता है कि हैक किए गए हों। हालांकि, केन्द्र सरकार ने इस दावे को ठुकरा दिया है।
Created On :   19 July 2021 7:04 PM IST