- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सांसद तुमाने ने कहा- सभी पार्टियों...
सांसद तुमाने ने कहा- सभी पार्टियों के कार्यकर्ता टीकाकरण के लिए एक साथ आगे आएं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की दूसरी लहर बड़े पैमाने में ग्रामीण इलाकों में फैली है। जिससे कई लोगों की मौत हो गई। सरकारी एजेंसियों ने कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी की है। यदि तीसरी लहर को रोकना है तो अभी तैयारी करना महत्वपूर्ण है। कोरोना को रोकने के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी तरीका है। रामटेक के लोकसभा सांसद कृपाल तुमाने ने सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं से टीकाकरण के लिए एक साथ आने की अपील की है। गुरुवार को मौदा तहसील कार्यालय में कोविड की समीक्षा बैठक हुई। सांसद तुमाने ने कोविड संक्रमण और तहसील प्रशासन द्वारा किए गए उपायों की समीक्षा की। सांसद तुमाने ने कहा कि, कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए टीकाकरण पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। सभी नागरिकों को टीका लगवाना चाहिए। कोविड टीकाकरण प्राप्त करने की कोशिश करना राष्ट्रीय सेवा करने जैसा है। परिणामस्वरूप, सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेदों को भूल जाना चाहिए और टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर जागरूकता पैदा करना चाहिए। मौदा में ग्रामीण अस्पताल के उन्नयन के मुद्दे पर इस समय चर्चा हुई और तहसील प्रशासन ने सुझाव दिया कि, प्रस्ताव जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक निकायों को भेजा जाए।
ऑक्सीजन मशीन का वितरण
इस अवसर पर सांसद तुमाने ने तालुका में ग्रामीण अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ऑक्सीजन मशीनों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि, सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन मशीनें प्रदान की जाएगी और भविष्य में सांसद निधि से मौदा में ग्रामीण अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि, चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन के लिए आसपास के निजी कारखानों के सीएसआर फंड का उपयोग करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विधायक टेकचंद सावरकर, पंचायत समिति सदस्य ज्ञानेश्वर चौर, उपविभागीय अधिकारी मदनूरकर, तहसीलदार प्रशांत सांगडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी नारनवारे, थानेदार हेमंत खारबे, काले, शिवसेना जिला प्रमुख संदीप इटेलवार, उपजिला प्रमुख देवेंद्र गोडबोले, युवसेना जिला प्रमुख शुभम नवाले, तहसील प्रमुख सदुकर हटवार, युवा सेना तहसील प्रमुख नितेश वांगे, महिला सेना प्रमुख नीता पोटफोडे, जीतू साठवणे, रामपाल किरपान, दुर्गेश थोटे, मनोज गहरवार आदि उपस्थित थे।
कामठी में 301 लोगों को लगाई वैक्सीन
उपजिला अस्पताल में शनिवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 164 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का डोज दिया गया। इसी तरह नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले प्रभाग 15 के छत्रपति नगर के समाज भवन में शनिवार को 45 साल से अधिक आयु वाले 37 लोगों को कोविशील्ड का डोज दिया गया। वहीं छावनी अस्पताल में शनिवार को 45 साल से अधिक आयु वाले 100 लोगों को कोविशील्ड का डोज दिया गया।
काटोल तहसील में 849 लोगों का टीकाकरण
काटोल तहसील में शनिवार को 849 लोगों का टीकाकरण किया गया। काटोल के ग्रामीण रुग्णालय में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण आगामी आदेश तक बंद किया गया है। 45 से अधिक आयु के 269, कोंढाली प्रा, स्वा. केंद्र में 254, कचारीसावंगा में 282 तथा येनवा में 44 इस प्रकार कुल 849 लोगों का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी नायब तहसीलदार एनटी टिपरे, ग्रामीण रुग्णालय अधीक्षक डा. दिनेश डावरे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. शशांक व्यव्हारे, डाॅ. पराग नरखेडे, डाॅ. अभिलाष एकलारे, आशीष तायवाड़े, डॉ. अश्विनी दातीर तथा यशवंत गणवीर, भूषण गटलेवार आदि ने दी है
गोंडेगांव जिप अंतर्गत वैक्सीन पर जनजागृति
संक्रमण खत्म करने के लिए सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन की शुरुआत की गई है। गोंडेगांव जिला परिषद अंतर्गत अाने वाले केरडी, वराडा व गोंडेगांव गांव में जाकर वैक्सीनेशन के बारे में जनजागृति की गई। इस अवसर पर पारशिवनी पंचायत समिति के बीडीओ खाड़े, तहसीलदार सहारे व विरोधी पक्ष उपगट नेता व्यंकटेश कारेमोरे, ग्रापं केरडी के सरपंच वानखेड़े, ग्रापं सरपंच चिखले, ग्रापं गोंडेगांव सरपंच नितेश राऊत, उपसरपंच हेटे, प्रवीण सेलारे, धर्मेंद्र गणवीर, आशा वर्कर, गांव के ग्रापं सदस्य, पंचायत समिति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। गोंडेगांव जिला परिषद अंतर्गत अाने वाले केरडी, वराडा व गोंडेगांव में जाकर गांववासियों को वैक्सीन के संबंध में जानकारी देकर उसके फायदे बताए गए तथा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया।
Created On :   16 May 2021 6:06 PM IST