एमपीएससी 2025 से लागू करेगा नई परीक्षा पद्धति, छात्रों की मांग के आगे झुका आयोग

MPSC will implement the new examination system from 2025
एमपीएससी 2025 से लागू करेगा नई परीक्षा पद्धति, छात्रों की मांग के आगे झुका आयोग
सरकार ने ली राहत की सांस  एमपीएससी 2025 से लागू करेगा नई परीक्षा पद्धति, छात्रों की मांग के आगे झुका आयोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आखिरकार महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के अभ्यर्थियों को राहत मिल गई। आयोग ने नई परीक्षा पद्धति इस साल की बजाय वर्ष 2025 से लागू करने का फैसला लिया है। गुरुवार को ट्विट कर आयोग ने यह एलान किया। इसके बाद पुणे में आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमपीएससी का आभार माना है। आयोग ने कहा है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा इस साल वर्णनात्मक पद्धति से न लेने की मांग उम्मीदवार कर रहे हैं। इससे कानून व्यवस्था का प्रश्न पैदा हो सकता है। इस लिए उम्मीदवारों को नई परीक्षा पद्धति से तैयारी के लिए समय देने पर विचार करते हुए नई परीक्षा पद्धति को वर्ष 2025 से लागू करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि एमपीएससी ने अब वस्तुनिष्ठ की बजाय वर्णनात्मक पद्धति से राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा लेने का फैसला लिया है। आयोग इस नई परीक्षा पद्धति को इसी साल से लागू करना चाहता था। लेकिन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यह कह कर इसका विरोध कर रहे थे कि नई परीक्षा पद्धति की तैयारी के लिए समय की जरुरत है। इस लिए इसे 2025 से लागू किया जाए। इसको लेकर परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों ने आंदोलन शुरु किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आयोग को पत्र लिख कर उम्मीदवारों की मांग मानने का आग्रह किया था। राज्य मंत्रिमंडल ने भी आयोग से उम्मीदवारों की मांग मानने की विनती की थी। विपक्षी दलों ने छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया था। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को आंदोलनकारी छात्रों से मुलाकात की थी।

Created On :   23 Feb 2023 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story