- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमएसएमई जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज शुरू...
एमएसएमई जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज शुरू करेगा : गडकरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए निवेश की विविध उपाय योजनाओं पर काम किया जा रहा है। एमएसएमई अर्थात लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों का जल्द ही नया स्टॉक एक्सचेंज शुुरू होगा। उसमें देश-विदेश के निवेशक निवेश करेंगे। सामान्य लोग भी एमएसएमई के शेयर खरीदकर निवेश कर सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन व एमएसएमई मंत्री नितीन गडकरी ने यह जानकारी दी। शनिवार को महाबीज संस्था के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वे संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च प्रगति करने वाले एमएसएमई उद्योगों को सरकार से रेटिंग मिलेगी।
सरकार भी 15 प्रतिशत पूंजी निवेश करेगी। अमेजान जैसे ई-मार्केट प्लेस भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने आत्मनिर्भर बनने के लिए किसानों से पर्यायी खेती अपनाने का आह्वान किया। निर्यात प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रोत्साहन पर भी जोर दिया। नई तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने को कहा।
Created On :   14 Jun 2020 4:40 PM IST