बिल्डिंग के नीचे से मिट्टी खिसकी, 20 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात

Mud Sliding below building, 20 families sleep on the road in night
बिल्डिंग के नीचे से मिट्टी खिसकी, 20 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात
बिल्डिंग के नीचे से मिट्टी खिसकी, 20 परिवारों ने सड़क पर गुजारी रात

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुणे हादसे से भी सबक नहीं लिया जा रहा है। त्रिमूर्तिनगर परिसर में ऐन बारिश के दौरान एक बहुमंजिला इमारत से लगे नाले पर पुलिया बनाने का काम शुरू किया गया है। इस निर्माणकार्य के लिए बड़े पैमाने पर खुदाई काम किया गया है। रविवार रात को मूसलाधार बारिश के कारण इमारत के नीचे खिसकने से इमारत में रहने वाले 20 परिवारों ने पूरी रात सड़कों पर गुजारी। सोमवार शाम को आयुक्त ने घटनास्थल का जायजा लेकर तुरंत पुलिया का काम बंद करने का आदेश ठेकेदार और अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिमूर्तिनगर के सरस्वती विहार कॉलोनी की यह घटना है। वहां से मनपा का बड़ा नाला बहता है। नाले का स्लैब जीर्ण होने से वहां नई पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार को कार्यादेश दिया गया है। ठेकेदार ने भी ऐन बारिश के समय काम शुरू किया। नाले के लिए खुदाई करते समय जरूरत से ज्यादा और गलत तरीके से खुदाई की गई। नाले से लगे अर्जुन अपार्टमेंट और अभिषेक अपार्टमेंट के 20 परिवार जान सांसत में फंस गई। नाले से लगी दूसरे मालेश्वर अपार्टमेंट की सुरक्षा दीवार भी इस खुदाई कार्य के कारण गिरने की स्थिति में पहुंच गई है। उसे गिराने की नौबत आ गई है।

रात ढाई बजे खाली कराई इमारत

अर्जुन अपार्टमेंट की सुरक्षा दीवार नाले से लगी है। रविवार रात मूसलाधार बारिश के कारण दीवार से लगी मिट्टी खिसक गई। अपार्टमेंट के भीतर स्थिति एक दुकान की भी मिट्टी खिसक गई। नाले में पानी का प्रवाह तेज होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हो गया। अग्निशमन व आपातकालीन विभाग के जवानों ने रविवार रात ढाई बजे के लगबघ अर्जुन अपार्टमेंट के नागरिकों को इमारत खाली करने को कहा। इन नागरिकों ने किसी तरह रात गुजारी।

अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई

सोमवार सुबह नगरसेवक व मनपा अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई। नगरसेवक प्रमोद तभाने, दिलीप दिवे, मुख्यमंत्री कार्यालय की विशेख कार्यकारी अधिकारी आशा पठान वहां पहुंचे। मिट्टी खिकसने से वहां रेती से भरे बोरे रखने के निर्देश दिवे ने दिए। इस घटना के कारण मनपा प्रशासन की लापरवाही का नमूना सामने आया है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने शाम पांच बजे घटनास्थल का दौरा किया। आयुक्त ने काम बंद करने और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देकर रेती, सीमेंट से भरे बोरे रखने के निर्देश दिए। ठेकेदार और अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। 

Created On :   1 July 2019 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story