रखरखाव के लिए 7 फरवरी से 30 मार्च तक मुंबई एयरपोर्ट बंद, लगभग 230 उड़ानें होंगी प्रभावित

Mumbai airport shut from 7th Feb to 30th March, 230 flights will be affected
रखरखाव के लिए 7 फरवरी से 30 मार्च तक मुंबई एयरपोर्ट बंद, लगभग 230 उड़ानें होंगी प्रभावित
रखरखाव के लिए 7 फरवरी से 30 मार्च तक मुंबई एयरपोर्ट बंद, लगभग 230 उड़ानें होंगी प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली के बाद मुंबई एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शुमार है, जिसका रखरखाव समय समय पर किया जाता है, हालांकि इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है। इसी कड़ी में रनवे की मरम्मत के लिए 7 फरवरी से 30 मार्च तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। दोनों रनवे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेंगे। । 6 घंटे चलने वाले मरम्मत कार्य के चलते विमानन कंपनियों ने कुछ उड़ाने रद्द कर दी हैं, जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। विमानन कंपनियों के वेबसाइट पर रद्द और समय में परिवर्तन से जुड़ी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोजाना 950 से ज्यादा उड़ानों की आवाजाही होती है। लेकिन मरम्मत कार्य के चलते उड़ानों की संख्या में काफी कमी आएगी।

Created On :   5 Feb 2019 7:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story