इसका असर किराए पर भी पड़ा है और इस दौरान किराए में 20 से 90 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मरम्मत के चलते दिल्ली-मुंबई, गोवा-मुंबई और हैदराबाद-मुंबई के बीच उड़ानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। मुंबई से दिल्ली जाने वाली 33 उड़ाने रोजाना रद्द रहेंगी। इसके अलावा गोवा जाने वाली 18 और हैदराबाद जाने वाली 16 उड़ाने भी नहीं चलेंगी। मुंबई हवाई अड्डे के दोनों रनवे से हर घंटे 85 विमानों की आवाजाही होती है। इनमें से 50 विमान मुख्य रनवे जबकि 35 विमान दूसरे रनवे से उड़ान भरते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए इन दिनों सफर करना परेशानी भरा हो सकता है। 7 फरवरी से लेकर के 30 मार्च तक यानी एक महीने से ज्यादा वक्त तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक रनवे रखरखाव के लिए बंद कर दिया जाएगा। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से लेकर के शाम 5 बजे के बीच आने-जाने वाली 230 उड़ाने रद्द होंगी, जबकि मुख्य रनवे पर कुछ फ्लाइट्स का आवागमन होता रहेगा।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mumbai airport shut from 7th Feb to 30th March, 230 flights will be affected
दैनिक भास्कर हिंदी: रखरखाव के लिए 7 फरवरी से 30 मार्च तक मुंबई एयरपोर्ट बंद, लगभग 230 उड़ानें होंगी प्रभावित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली के बाद मुंबई एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शुमार है, जिसका रखरखाव समय समय पर किया जाता है, हालांकि इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना जरूर करना पड़ता है। इसी कड़ी में रनवे की मरम्मत के लिए 7 फरवरी से 30 मार्च तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। दोनों रनवे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेंगे। । 6 घंटे चलने वाले मरम्मत कार्य के चलते विमानन कंपनियों ने कुछ उड़ाने रद्द कर दी हैं, जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। विमानन कंपनियों के वेबसाइट पर रद्द और समय में परिवर्तन से जुड़ी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोजाना 950 से ज्यादा उड़ानों की आवाजाही होती है। लेकिन मरम्मत कार्य के चलते उड़ानों की संख्या में काफी कमी आएगी।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद में एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को मिलेगा मुआवजा
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर इंडिया फ्लाइट में फ्यूल लीक के बाद स्पाईसजेट विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगापुर और दुबई की तरह दिखेगा नागपुर एयरपोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्लाइट से जर्नी करने वालों की संख्या 21 लाख पार, दो साल में 18 फीसदी बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई एयरपोर्ट पर कचरे के डिब्बे से मिला एक करोड़ रुपए का सोना