'मुम्बई मेला' फेस्टिवेल में लगेगा बाजार, खानपान के साथ दिखेंगे बॉलीवुड के रंग

Mumbai Fair will take in the Festivel, Bollywood will be seen
'मुम्बई मेला' फेस्टिवेल में लगेगा बाजार, खानपान के साथ दिखेंगे बॉलीवुड के रंग
'मुम्बई मेला' फेस्टिवेल में लगेगा बाजार, खानपान के साथ दिखेंगे बॉलीवुड के रंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी नागपुर में ऑरेंज फेस्टिवेल के बाद अब राज्य सरकार राजधानी मुंबई में भी बाजार लगाएगी। दुबई शॉपिंग फेस्टिवेल की तर्ज पर आयोजित होने वाले इस आयोजन के दौरान महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और खाद्य संस्कृति के भी दर्शन होंगे। 12 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाले "मुंबई मेला" में बालीवुड की भी हिस्सेदारी होंगी। वैसे भी मुंबई को मायानगरी के नाम से जाना जाता है, यदि बात देश की आर्थिक राजधानी की हो और बॉलीवुड खुलकर न दिखे, तो बात नहीं बनती।  

शॉपिंग से लेकर गीत-संगीत और खानपान का लुत्फ 

राज्य के पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल ने बताया कि इस फेस्टिवेल के दौरान लोग मुंबई के प्रसिद्ध खाद्य पदार्थ वादा पाव से लेकर मालवणी चिकन- मटन का स्वाद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सिर्फ दक्षिण मुम्बई तक सीमित नही होगा। पूरे एमएमआर ( मुम्बई शहरीय क्षेत्र) में आयोजन किए जाएंगे। गिरगांव चौपाटी से लेकर वसई के समुद्रीय किनारों पर आयोजन होगा। पर्यटन विभाग का दावा है कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार टैक्सी, बस, एयरलाइन और होटल इंडस्ट्रीज को भरपूर मदद देगी। रेल मंत्रालय ने भी इसमे सहयोग का वादा किया है। 

12 से 30 जनवरी तक होगा आयोजन

इस दौरान मुंबई आने वाले पर्यटक खरीदारी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खानपान का लुफ्त उठा सकेंगे। खरीदादारी से लेकर होटलों के किराए में विशेष छूट दी जाएगी। राज्य में पर्यटन विभाग को गति देने वाले पर्यटन मंत्री रावल कहते हैं कि हम पहले भारत के लोगों को महाराष्ट्र दिखाना चाहते हैं। इसलिए फिलहाल हमारा फोकस देशी पर्यटकों पर है। दूसरे चरण में विदेशी पर्यटकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यूरोपीय देशों की तरह महाराष्ट्र के बड़े शहरों में स्ट्रीट परफार्मेंस को बढ़ावा दिया जाएगा। जहां गिटार-सितार बजाने वाले अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। 

Created On :   18 Dec 2017 8:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story