कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नहीं, मनपा का हाईकोर्ट में दावा 

Mumbai - No fear of third wave of Corona, Manpa claims in High Court
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नहीं, मनपा का हाईकोर्ट में दावा 
मुंबई कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नहीं, मनपा का हाईकोर्ट में दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगरपालिका ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसे मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका नहीं है। मुंबई में 42 लाख लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके है। जबकि 82 लाख लोगों को कोविडरोधी टीके का पहला डोज दिया जा चुका है। मुंबई मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने कहा कि बिस्तर में पड़े 2586 बुजुर्गों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके है। जबकि 3942 बुजुर्गों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य काफी सुगमता से चल रहा है। टीके की भी कमी नहीं है। ऐसे में मुंबई महानगरपालिका को  मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका  नजर नहीं आती है। मुंबई सुरक्षित है। 

हाईकोर्ट में बिस्तर में पड़े 75 वर्षीय बुजुर्गों व दिव्यांगों को घर-घर टीका दिए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता ध्रुति कपाडिया व कुणाल तिवारी की ओर से दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। शुरुआत में केंद्र सरकार ने घर-घर जाकर टीका लगाने से इंकार कर दिया था। इसकें बाद राज्य सरकार ने बीते अगस्त माह में बुजुर्गों को घर-घर जाकर टीका लगाने की शुरुआत की थी। 

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आई। इस दौरान अधिवक्ता ध्रुति कपाडिया ने कहा कि मेरी याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है। क्योंकि केंद्र सरकार ने भी बुजुर्गों को घर पर जाकर कोरोना का टीका देने के लिए नीति तैयार कर ली है। बुजुर्गों के टीकाकरण के कार्य की शुरुआत भी हो गई है। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने याचिका को समाप्त कर दिया। खंडपीठ ने कहा कि हम खुश हैं कि अब बुजुर्ग भी कोरोना के टीके से वंचित नहीं होगे। 

Created On :   4 Oct 2021 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story