एनआईए को ईमेल भेजकर दी गई मुंबई में आतंकी हमले की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ईमेल भेजकर दावा किया गया है कि तालीबानी मुंबई पर हमला करेंगे। गुरुवार को एनआईए के मुंबई स्थित कार्यालय में यह धमकी भरा ईमेल मिला। अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि ईमेल भेजने के लिए पाकिस्तानी सर्वर का इस्तेमाल किया गया है। एनआईए ने मुंबई पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना दी और मुंबई पुलिस के साथ मिलकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। धमकी भरा संदेश भेजने वाले ने दावा किया है कि वह तालीबानी है और प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर यह ईमेल भेज रहा है। सिराजुद्दीन तालीबान के सबसे खतरनाक हक्कानी गुट का मुखिया है। धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई के अहम ठिकानों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अब तक की जांच के मुताबिक धमकी भरा संदेश पाकिस्तानी आईपी एड्रेस से भेजा गया है। है। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मुंबई में आतंकी हमले के इसी तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही फोन कर मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल, माऊंटमेरी चर्च को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के ह्वाट्सएप नंबर पर भी कुछ दिनों पहले इसी तरह की धमकी भरा संदेश आया था जिसमें 26/11 जैसे आतंकी हमले का दावा किया गया था। आशंका है कि दूसरे संदेशों की तहत ही यह संदेश भी फर्जी हो लेकिन फिलहाल जांच एजेंसियां मामले को गंभीरता से ले रहीं हैं और मुंबई के साथ राज्य के दूसरे शहरों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Created On :   3 Feb 2023 9:31 PM IST