मुनगंटीवार का खुसाला : भाजपा में आने को तैयार हैं कांग्रेस के कई नेता

Mungantiwar claimed : Many leaders of Congress are ready to Join BJP
मुनगंटीवार का खुसाला : भाजपा में आने को तैयार हैं कांग्रेस के कई नेता
मुनगंटीवार का खुसाला : भाजपा में आने को तैयार हैं कांग्रेस के कई नेता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि कांग्रेस के कई नेता हमारे साथ आने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हमने अबकी बार, 220 के पार का नारा दिया है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-शिवसेना के बीच कोई मतभेद नहीं है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के करीब 10 विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इनमें विदर्भ के भी दो कांग्रेस विधायक शामिल हैं। कांग्रेस से नाराज विधायकों में गोपालदास अग्रवाल और सुनील केदार का भी नाम शामिल बताया जा रहा है। कांग्रेस के बागी विधायक कालीदास कोलंबकर ने भी कहा है कि पार्टी के कई विधायक कांग्रेस नेतृत्व से नाराज होकर दल बदल की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं नामों का खुलासा नहीं करूगा। 

दल बदल करने वालों में विदर्भ के दो कांग्रेस विधायक!

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से निलंबित विधायक अब्दुल सत्तार के अलावा पार्टी का एक और मुस्लिम विधायक भी भगवा पार्टी का दामन थाम सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना को विधानसभावार मिली बढ़त को देखते हुए कांग्रेस के करीब 10 विधायक पाला बदलने की जुगत में लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार विधायक पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधा कृष्ण विखे पाटील के सम्पर्क में कई विधायक हैं। लेकिन ये विधायक भाजपा से टिकट की शर्त पर ही उनके साथ आना चाहते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जो विधायक भाजपाई बनने को तैयार हैं, उनमें से कई लोगों की सीट शिवसेना कोटे की है। ऐसे में वे उम्मीदवारी के पक्के आश्वासन के बाद ही भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।  

Created On :   5 Jun 2019 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story