मां को भला-बुरा कहने पर कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

Murder of a young man with an ax for saying good or bad to his mother
मां को भला-बुरा कहने पर कुल्हाड़ी से युवक की हत्या
हमला मां को भला-बुरा कहने पर कुल्हाड़ी से युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर. घर जाकर मां को भला बुरा कहने पर गुस्साए आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमलाकर युवक की हत्या कर दी। मृतक राहुल गुलाबराव खोरगड़े (22), वैशाली नगर, जयताला रोड, एमआईडीसी निवासी है। एमआईडीसी पुलिस ने आरोपी सचिन उसरबरसे (25) पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार को सुबह उजागर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मां जब मिलने आई तो खून से लथपथ पड़ा था : गुरुवार को सुबह राहुल की मां जब उससे मिलने घर आई, तो राहुल खून से लथपथ पड़ा था। मां की रोने की आवाज सुनकर लोग जमा हो गए। घटना के बारे में एमआईडीसी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस निरीक्षक  उमेश बेसरकर सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। हत्या का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में सचिन को गिरफ्तार किया है। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। हत्याकांड की जांच एमआईडीसी पुलिस कर रही है। 

पैसे नहीं देने पर बूढ़ी मां से मारपीट करता था : पुलिस के अनुसार राहुल खोरगड़े पेंटिंग का काम करता था। उसे भाई और मां है।  राहुल को शराब पीने की लत थी। शराब के लिए वह मां से पैसे मांगता था। पैसे नहीं देने पर मां से मारपीट करता था, इसलिए राहुल की मां उसके छोेटे भाई को लेकर दूसरी जगह पर रहने चली गई थी, तब से भाऊ का धक्का  नामक सावजी भोजनालय के पास राहुल अकेला झोपडी में रहता था। 

मां को पीटा तो आरोपी ने जड़ा था थप्पड़ : राहुल के घर के पास सचिन उसरबरसे अपने माता-पिता के साथ रहता है। करीब दो माह पहले राहुल ने अपनी बूढ़ी मां के साथ शराब के पैसे के लिए मारपीट की थी, तब सचिन बूढ़ी मां को राहुल की चंगुल से छुड़ाया था। उस समय सचिन ने राहुल को थप्पड़ भी जड़ दिया था। थप्पड़ मारने से राहुल के मन में गुस्सा भरा पड़ा था, इसलिए वह सचिन के साथ बार-बार गाली-गलौज करता था। मामला एमआईडीसी थाने तक भी पहुंचा था। उस समय पुलिस ने दोनों को समझाकर विवाद मिटा दिया था। 

रात 12 बजे दिया घटना को अंजाम

बुधवार की शाम को करीब 7 बजे  राहुल शराब पीकर आया और सचिन के घर जाकर उसकी मां को भला-बुरा कहकर अपनी झोपड़ी में चला गया। रात करीब 8 बजे सचिन जब घर आया, मां ने राहुल द्वारा भला-बुरा कहने की बात उसे बताई। इससे गुस्से में आया सचिन रात करीब 12 बजे कुल्हाड़ी लेकर राहुल की झोपड़ी में घुसा और कुल्हाड़ी से तीन वार कर  उसने राहुल की हत्या कर दी। इस दौरान  राहुल का पालतू श्वान भौंकने पर सचिन ने उस पर भी हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। 

 

 

Created On :   8 July 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story