पत्नी के सामने सरेआम पति की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के धारावी इलाके में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जाहिद अली नाम के व्यक्ति पर आरोपियों ने मंगलवार रात सवा आठ बजे के करीब उस वक्त हमला किया जब वह अपनी पत्नी के साथ दुपहिया पर जा रहा था। पति को आरोपियों से बचाने की कोशिश में महिला भी जख्मी हो गई है। मामले की शिकायतकर्ता मलकासबा ने पुलिस को बताया कि अलीहुसैन खान नाम के आरोपी का उनके पति के साथ मामूली सी बात पर कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। इसी से नाराज अली ने अपने एक और साथ के साथ जाहिद को रोका और गालीगलौज करते हुए उसे धक्का देकर दुपहिया से गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से जाहिद के सीने और गले पर कई वार किए। हमले के दौरान मलकासबा ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी हमला कर जख्मी कर दिया। जिस जगह वारदात हुई वहां हमले के समय काफी भीड़भाड़ थी और पुलिस स्टेशन भी नजदीक ही है लेकिन आरोपी हमला कर आराम से भाग निकले। जाहिद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   18 Jan 2023 9:41 PM IST