भद्रावती में दो बुजुर्गों की हत्या, जांच शुरु

Murder of two elders in Bhadravati
भद्रावती में दो बुजुर्गों की हत्या, जांच शुरु
चंद्रपुर भद्रावती में दो बुजुर्गों की हत्या, जांच शुरु

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर). भद्रावती तहसील के मांगली गांव के जगन्नाथ महाराज मठ में सो रहे दो बुजुर्गों की बुधवार की रात निर्मम हत्या कर दी गई मृतकों में बाबूराव खारकर (70) और मधुकर खुजे (71) का समावेश है। मंदिर की दानपेटी टूटी दिखाई देने से लूटेरों ने दानपेटी लूटने के इरादे से दोनों की हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। गुरुवार के तड़के वारदात प्रकाश में आई। जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए डॉग स्क्वाॅड  की मदद ली जा रही है। पुलिस दल आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार दोनों रात के समय खेत की रखवाली करने जाते और रात को खेत के पास मठ में सो जाते थे। बुधवार की रात भी दोनों मठ में सो गए।   इस दौरान अज्ञात लोगों ने दोनों पर सब्बल से वार कर उनकी हत्या कर दी। 

 

Created On :   23 March 2023 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story