पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हत्या

Murder with a sharp weapon due to old enmity
पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हत्या
वारदात पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हत्या

डिजिटल डेस्क, मानोरा | तहसील के ग्राम कार्ली में शुक्रवार 15 जुलाई की रात 7 बजे के आसपास आरोपी राजू रामदास पांडे ने पुरानी रंजिश के चलते ग्राम के ही संजय दत्ताराम बावने के सीने पर धारदार दराती से वार कर हत्या कर दी । इस मामले में फरियादी राजू दत्ताराम बावणे, कार्ली की शिकायत पर मानोरा पुलिस द्वारा भांदवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया । हत्या के बाद आरोपी राजू रामदास पांडे फरार हो गया जिसकी तलाश मानोरा पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक महेश कुचेकर के दल द्वारा सरगर्मी से की जा रही है ।

एक ही समाज के दो गुटों में मारपीट, 8 पर अपराध दर्ज

उधर कारंजा शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मालीपुरा परिसर में नगर परिषद के ओपन स्पेस में फलक लगाए जाने को लेकर एक ही समाज के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई । इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने में वायरल होने से शहर में जगह-जगह इसे लेकर ज़ोरशोर से चर्चाएं जारी है । इस मामले में कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में दोनों गुटों के 8 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली है । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय मालीपुरा परिसर में नगर परिषद की खुली जगह पर कुछ लोग सैलानी बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के नामवाला फलक लगा रहे थे कि इसी दौरान फलक लगाने का विरोध करनेवाले लोगों ने उनपर लाठियों से हमला कर दिया, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है । इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस मामले में दोनों गुटो की ओरसे दर्ज कराई गई परस्पर विरोधी शिकायत पर पुलिस ने दोनों गुटो के नज़ीर अहमद गौस अहमद, निसार अहमद गौस अहमद, मो. फय्याज मो. ताज, असद खान फैजुल्लाह खान, इरशाद खान असद खान, फिरोज खान असद खान, शहजाद खान असद खान व अन्य इन 8 के खिलाफ भादंवि की धारा 146, 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया ।
 

Created On :   17 July 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story