नागपुर : 660 अतिक्रमण पर गिरी गाज, 12 ट्रक - सामान जब्त

Nagpur: 660 encroachments fall, 12 truck and other items seized
नागपुर : 660 अतिक्रमण पर गिरी गाज, 12 ट्रक - सामान जब्त
नागपुर : 660 अतिक्रमण पर गिरी गाज, 12 ट्रक - सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा चौक स्थित चिल्लर मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रवर्तन विभाग की टीम काे विरोध का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने में बाधा डालने पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई। दुकानदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इतने में तनाव बढ़ने लगा। मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। हल्के बल प्रयोग के बाद लोगों को शांत कराया जा सका। तनाव के बीच पुलिस बंदोबस्त में 42 शेड तोड़े गए। 90 अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर 4 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। 2 ट्रक सामान जब्त किया गया। गुरुदेव नगर चौक से तिरंगा चौक, गजानन चौक, छोटा ताजबाग, सक्करदरा चौक में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शहर के 660 अतिक्रमण पर प्रवर्तन विभाग की गाज गिरी। फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाकर 12 ट्रक सामान जब्त किया गया। 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

धरमपेठ जोन में भोले पेट्रोल पंप से आरटीओ कार्यालय, लॉ कॉलेज चौक, रवि नगर, राम नगर, वाड़ी रोड पर फुटपाथ दुकानों को हटाया गया। करीब 90 अतिक्रमण का सफाया कर 2 ठेले हटाए गए। 2 ट्रक सामान जब्त किया गया।

धंतोली जोन अंतर्गत झंडा चौक चिंचभवन के पास बोबड़े का अनधिकृत निर्माण कार्य तोड़ने के लिए टीम पहुंची। उन्होंने नक्शा मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें राहत दी गई। इमामवाड़ा चौक से मेडिकल चौक, अशोक चौक, बैद्यनाथ चौक, आग्याराम देवी चौक, गांधीसागर तालाब तक फुटपाथ दुकानदारों के िखलाफ कार्रवाई की गई। 89 अतिक्रमण हटाए गए। चिंचभवन के पास फुटपाथ से 4 अतिक्रमण का सफाया कर 3 ट्रक सामान जब्त किया गया।

गांधीबाग जोन अंतर्गत नंगा पुतला पोस्ट ऑफिस परिसर अतिक्रमण ने निगल लिया था। 52 अतिक्रमण हटाकर 18 ठेले जब्त किए गए। 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत मारवाड़ी चौक से दही बाजार पुलिया, इतवारी स्टेशन, शांति नगर चैक पर अतिक्रमण िवरोधी कार्रवाई की गई। 72 अतिक्रमण हटाकर 4 ठेले और 2 ट्रक सामान जब्त किया गया।

लकड़गंज जोन में पारडी नगर चौक, भवानी अस्पताल, भवानी माता मंदिर, पुनापुर रोड, नाग नदी पुलिया फुटपाथ पर बसा अतिक्रमण हटाया गया। इस मार्ग पर 62 अतिक्रमण हटाकर 7 शेड तोड़े गए। एक ट्रक सामान जब्त किया गया।

आशी नगर जोन अंतर्गत यादव नगर, जयभीम चौक, रानी दुर्गावती चौक, वैशाली नगर सीमेंट रोड, कमाल चौक, इंदोरा चौक में फुटपाथ दुकानों पर कार्रवाई कर 68 अतिक्रमण हटाए गए। एक ट्रक सामान जब्त किया गया।

मंगलवारी जोन अंतर्गत अवस्थी चौक, बाेरगांव रोड, गिट्टी खदान चौक, झिंगाबाई टाकली रिंग रोड पर फुटपाथ से 76 अतिक्रमण का सफाया किया गया। 1 ठेला समेत एक ट्रक सामान जब्त किया गया। 1 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

राजीव नगर में रास्ते पर बनाई दीवार वाननाडोंगरी नप ने तोड़ी

उधर हिंगना तहसील की अतिक्रमण को लेकर चर्चा में रही वानाडोंगरी नगर परिषद में फिर राजीव नगर का मामला गरमाया। राजीव नगर के झंडा चौक से महाजनवाड़ी मार्ग पर प्लॉट की जगह बताकर प्लॉट धारकों ने रास्ते पर दोनों ओर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया था। यह रास्ता विगत दो महीने से बंद था, जिसे गुरुवार को वानाडोंगरी नगर परिषद ने जेसीबी लगाकर तोड़ दिया। दीवार तोड़ते समय कुछ समय के लिए क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया। रास्ते के एक ओर प्लॉट धारक और दूसरी ओर नप अधिकारी, पदाधिकारी और अतिक्रमण धारकों में बातचीत हुई। क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ताओं की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ, तब कहीं अतिक्रमण तोड़ा गया। राजीव नगर के झंडा चौंक से महाजनवाड़ी जाने वाले सरकारी रास्ते का निर्माण कार्य शुरु है। महाजनवाड़ी से राजीव नगर तक निर्माण कार्य हो चुका है, लेकिन राजीव नगर में रास्तों पर अतिक्रमण के चलते इस 200 मीटर रास्ते का काम रुका है। रास्ते के एक ओर प्लॉट धारक है और दूसरी ओर अतिक्रमण धारक हैं। इस सरकारी रास्ते पर दोनों ओर अतिक्रमण किए जाने की बात दोनों पक्षों द्वारा की जा रही है। अभी जो रस्ता है, वह प्लॉट निजी जमीन पर है, जिसके चलेत प्लॉट धारकों ने दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया था। इस सरकारी रस्ते को लेकर नगर परिषद वानाडोंगरी की ओर से नापजोख कराई जा रही है। इसमें पता चलेगा कि, यह रास्ता किसका है। प्लॉट धारकों का कहना है कि, इस सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण कर घर बनाए गए हैं। वही अतिक्रमण धारकों का कहना है कि, यह रास्ता प्लॉट में से है। यह मामला न्यायलय में विचाराधीन है। असलियत का पता करने के िलए नप वानाडोंगरी द्वारा नापजोख की जा रही है। ऐसे में नप द्वारा प्लॉट धारकों ने रोका रास्ते का अतिक्रमण हटाना गैरकानूनी है। नप ने अतिक्रमण हटाने से पूर्व कोई नोटिस भी नहीं दिया था।

राहुल परिहार मुख्याधिकारी नप वानाडोगरी ने बताया कि रास्ता खुला करने के लिए नियम के अनुसार अतिक्रमण तोड़ने की कारवाई की गई है। न्यायालय में यह प्रकरण होने की हमें कोई जानकारी नहीं है। नप को न्यायालय की और से किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है।

 

 

Created On :   22 Jan 2021 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story