- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर की सोलर ग्रुप कंपनी करेगी...
नागपुर की सोलर ग्रुप कंपनी करेगी मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड्स का निर्माण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की पहल को बढावा देते हुए रक्षा मंत्रालय ने 10 लाख मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड्स की आपूर्ति के लिए नागपुर की सोलर ग्रुप कंपनी मैसर्स इकोनॉमिक एक्सप्लोजिव लिमिटेड के साथ मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। सरकार के मुताबिक इसकी कुल अनुमानित लागत 409 करोड़ रुपये है। कंपनी को मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी दो वर्षों में करनी होगी। ये ग्रेनेड भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विश्व युद्ध-2 विंटेज डिजाइन वाले हैंड ग्रेनेड की जगह लेंगे। सौ प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से बनाए जाने वाले मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड को डीआरडीओ/टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरीज (टीबीआरएल) द्वारा डिजाइन किया गया है। ये आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह की लड़ाई में उपयोग किया जा सकता है।
Created On :   1 Oct 2020 9:46 PM IST