नागपुर-मडगांव द्वि-साप्ताहिक स्पेशल अब 7 जून तक चलेगी

By - Bhaskar Hindi |24 Feb 2023 6:37 PM IST
रेल सुविधा नागपुर-मडगांव द्वि-साप्ताहिक स्पेशल अब 7 जून तक चलेगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर| इस बार गर्मी में नागपुर से गोवा के लिए रेल सेवा मिल सकती है। फरवरी माह में पहले से चल रही नागपुर-मडगांव-नागपुर स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है। ट्रेन संख्या 01139 नागपुर-मडगांव द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की अवधि बढ़ाई गई है। अब यह गाड़ी 7 जून तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 01140 मडगांव-नागपुर द्वि-साप्ताहिक विशेष 26 फरवरी तक चलाना था, लेकिन अब यह 8 जून तक चलाई जाएगी। दोनों ट्रेनों के समय, संरचना और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं है। विशेष शुल्क पर बुकिंग 22 फरवरी को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल गई है।
Created On :   24 Feb 2023 6:35 PM IST
Next Story