यात्रियों की सहूलियत के लिए नागपुर मडगांव विशेष ट्रेन

Nagpur-Margao special train for the convenience of passengers
यात्रियों की सहूलियत के लिए नागपुर मडगांव विशेष ट्रेन
अकोला यात्रियों की सहूलियत के लिए नागपुर मडगांव विशेष ट्रेन

डिजिटल डेस्क, अकोला। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल विभाग की ओर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इसी बीच मध्य रेलवे ने नागपुर से गोवा के बीच 20 विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों की सूची में नागपुर से मडगांव के बीच विशेष ट्रेन का समावेश किया है। इस मार्ग पर ट्रेन चलाने के कारण यातायात करने वाले यात्रियों को काफी बड़ी राहत मिलेगी। 29 जून से रेल विभाग ने बंद पड़ी ट्रेनों को आरंभ करने का निर्णय लिया है। लेकिन ट्रेनों में आरक्षित टिकटें मिलना दूभर दिखाई दे रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल विभाग के अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक ट्रेनों के अलावा विशेष किराए पर ट्रेन संचालित कर रही है। मध्य रेल विभाग ने अगस्त माह से नागपुर से मडगांव के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन जुलाई माह से सितंबर माह तक चलाया जा रहा है। इसके अलावा मध्य रेल विभाग के अधिकारियों ने नागपुर से मडगांव के बीच 20 अतिरिक्त गाडियां चलाने की  निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को आरंभ करने के कारण यात्रियों को बडे पैमाने पर राहत मिलेगी वहीं वे आराम से अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे। नागपुर से मडगांव के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 01139 विशेष ट्रेन 27 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रत्ये बुधवार व शनिवार को चलेगी यह ट्रेन नागपुर में शनिवार को 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगा दूसरे दिन मडगांव 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं 01140 स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 7 बजे मडगांव से रवाना होकर दूसरे दिन 9 बजकर .30 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन  वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, सावर्डा, अरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापूर रोड, वैभववाडी रोड, नडगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड, थिविम, करमाळी से होकर जायेगी। इस ट्रेन में एक एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, दो गार्ड ब्रेक व्हॅन के साथ 6 जनरल सेकंड बोगी लगाई जायेगी। इस विशेष ट्रेन क्रमांक 01139/01140 में 16 जुलाई से सभी संगणकीकृत आरक्षण केंद्रां व रेल विभाग की अधिकृत वेबसाइट से टिकट प्राप्त किया जा सकता है। 

Created On :   17 July 2022 11:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story