7.58 करोड़ के भुगतान के एक साल बाद भी नागपुर मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली दवाएं

Nagpur Medical College did not get medicines even after a year of payment of 7.58 crores
7.58 करोड़ के भुगतान के एक साल बाद भी नागपुर मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली दवाएं
सरकार ने माना 7.58 करोड़ के भुगतान के एक साल बाद भी नागपुर मेडिकल कॉलेज को नहीं मिली दवाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने माना है कि नागपुर स्थित मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए दवाएं और सर्जिकल उपकरण खरीदने के लिए हाफकिन संस्था को 7 करोड़ 58 लाख रुपए की निधी देने के एक साल बाद भी 6 करोड़ कीमत की दवाएं प्राप्त नहीं हुईं हैं। कांग्रेस के विकास ठाकरे, अमीन पटेल, सुलभा खोडके आदि सदस्यों द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने स्वीकार किया कि आरोप आंशिक रुप से सही हैं साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की किसी तरह की कोई जांच नहीं की जा रही है। 

नागपुर जिला परिषद को दो देने हैं 101 करोड़ 

नागपुर जिला परिषद को राज्य सरकार की ओर से मुद्रांक शुल्क अनुदान के रुप में 101 करोड़ रुपए देने हैं। 2016 से 2022 तक के इस बकाए की भुगतान की प्रक्रिया जारी है। ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। भाजपा के अमित साटम, नितेश राणे, आशीष शेलार आदि सदस्यों से सवाल के जवाब में मंत्री महाजन ने स्वीकार किया कि नागपुर जिला परिषद की ओर से बार बार मांग के बावजूद यह पैसे नहीं दिए गए। 

 

Created On :   10 March 2023 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story