इनोवेशन पर्व की तैयारी में मनपा, 23 से शुरू होंगे कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगरपालिका की ओर से आयोजित हाने वाले मेयर इनोवेशन अवॉर्ड तथा हॅकॉथॉन को पूरे विश्व में सराहना मिली है। इसके अंतर्गत 23 से 25 अगस्त के बीच मानकापुर इनडोर स्टेडियम में इनोवेशन पर्व मनया जाएगा। इसके लिए कार्यरत स्वयंसेवकों की एक बैठक मनपा स्थित डा. पंजाबराव देशमुख सभागृह में आयोजित की गई।
इस दौरान महापौर नंदा जिचकार ने कहा कि इनोवेशन पर्व विद्यार्थियों की सोच को पंख देने वाला सिद्ध होगा। उनके द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं को उद्योग का रूप देने तथा शासकीय स्तर पर बल दिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद सुनील अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त अजीज शेख, पार्षद रूपा रॉय, मेयर इनोवेशन काउंसिल के मुख्य संयोजक डॉ. प्रशांत कडू, इनोवेशन पर्व के मुख्य समन्वयक केतन मोहितकर, कार्यकारी अभियंता विद्युत ए.एस. मानकर, प्राचार्य डॉ. राजेश गादेवार, प्रा. श्रीमती अग्रवाल, प्रा. रवींद्र जोगी सहित विविध महाविद्यालयाें के प्राध्यापक व विद्यार्थी स्वयंसेवक उपस्थित थे।
अपने आप में अलग
महापौर नंदा जिचकार ने कहा कि पिछले वर्ष मेयर इनोवेशन अवॉर्ड के लिए मनपा से संबंधित 27 समस्याओं पर विद्यार्थी व नागरिकाें से समाधान मांगे गए थे। इस बार शासन के विभिन्न विभागों से संबंधित 99 समस्या पर उपाय मांगे गए हैं। इसका प्रस्तुतिकरण 23 अगस्त को हॅकॉथॉन के माध्यम से किया जाएगा। अच्छी संकल्पना को उद्योग के रूप में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है, इस पर 24 अगस्त को स्टार्ट अप फेस्ट के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी। इसे शासकीय स्तर तक पहुंचाने के लिए 25 अगस्त को द ॲसिलरेट के माध्यम से बल दिया जाएगा। देश में यह अपने आप में पहला और अनूठा प्रयोग है। मेयर इनोवेशन अवॉर्ड में चुनी गई परियोजना को बैंकाक में गौरवान्वित किया जाएगा।
दी पूरी जानकारी
काउंसिल के मुख्य संयोजक डॉ. कडू ने इनोवेशन पर्व के आयोजन के संबंधित जानकारी दी। पर्व मुख्य संयोजक श्री मोहितकर ने आयोजन की संपूर्ण प्रक्रिया में विद्यार्थी स्वयंसेवकाें के महत्व तथा इसके लाभ संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
पंजीयन के लिए वेबसाइट
इनोवेशन पर्व में भाग लेने के लिए मनपा ने वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट पर भाग लेने के इच्छुक पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट में इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने के इच्छुक भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
Created On :   6 Aug 2019 2:09 PM IST