- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टेक्नो स्पार्क में विद्यार्थियों की...
टेक्नो स्पार्क में विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनआईटी पॉलिटेक्निक में आयोजित टेक्नो स्पार्क में एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर तकनीकी पेपर प्रस्तुतिकरण, तकनीकी प्रश्नमंजूषा व तकनीकी प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा का उद्घाटन मधुर जैन, शिल्पा गुप्ता,प्रा. अमोल देशमुख के हाथों हुआ। स्पर्धा में एनआईटी पालिटेक्निक के विद्यार्थियों ने बाजी मारी।
तकनीकी प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण में एनआईटी पालिटेक्निक यांत्रिकी विभाग तृतीय वर्ष को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ जो प्रा. उमरकर के मार्गदर्शन में फेब्रिकेशन आफ मल्टीपरपज टीलर बनाया गया यह उपकरण खेती के कार्य के लिए बहुपयोगी है। द्वितीय पुरस्कार विद्युत विभाग के तृतीय वर्ष को प्राप्त हुआ जिसे प्रा. उत्कर्षा सिंग के मार्गदर्शन में बनाया गया। यह आरएफआईडी मोबाइल चार्जिंग बाय यूजिंग सोलर है। तकनीकी पेपर प्रस्तुतिकरण में प्रथम पुरस्कार कम्प्यूटर विभाग, शासकीय पालिटेक्निक, गोंदिया व सिविल विभाग शासकीय पालिटेक्निक ब्रह्मपुरी को मिला।
द्वितीय पुरस्कार इलेक्ट्रानिक्स, अंजुमन पालिटेक्निक, नागपुर व मैकेनिकल विभाग शासकीय पालिटेक्निक नागपुर को दिया गया । तकनीकी प्रश्नमंजूषा में प्रथम पुरस्कार शासकीय पालिटेक्निक, गोंदिया और द्वितीय पुरस्कार जेडी पालिटेक्निक नागपुर को दिया गया है। स्पर्धा पश्चात सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। मंच पर मधुर जैन, शिल्पा गुप्ता, अनिल तिजारे,प्रा. गजानन पोटभरे , नागेश इजमुलवार उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित मान्यवरों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन प्रा. रीता पावडे ने किया।
Created On :   2 March 2020 3:21 PM IST