- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर - ज्योति बावनकुले सहित 28...
नागपुर - ज्योति बावनकुले सहित 28 प्रत्याशियों के नामांकन अवैध
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नामांकन के बाद शनिवार को उसकी वैधता की जांच-पड़ताल हुई। पड़ताल में कामठी से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की पत्नी ज्योति बावनकुले सहित 28 उम्मीदवारों के नामांकनों को अवैध ठहराया कर उन्हें रद्द कर दिया गया। 28 नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में 178 उम्मीदवार डटे है। फिलहाल सोमवार 7 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि नागपुर शहर व जिले की 12 सीटों पर किसके बीच में मुकाबला होगा।
इनके रद्द हुए नामांकन
कामठी विधानसभा: भाजपा की ज्योति चंद्रशेखर बावनकुले, अनिल निधान, निर्दलीय देवेंद्र तलेकर
रामटेक विधानसभा: निर्दलीय शरद डोणेकर, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के स्वाभिमान रामटेके
दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा: बसपा के राकेश गजभिये, निर्दलीय विलास सूर्यवंशी, सर्वजीत चहांदे
दक्षिण नागपुर विधानसभा: निर्दलीय नरेंद्र अतकर
पश्चिम नागपुर विधानसभा: वीबीए के सोनू चहांदे, बसपा के मनोज गजभिये, गोंगपा उमेश टेकाम, भारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी के साहिल बालचंद्र तुरकर, एमडीपी के इलियास खान, निर्दलीय विक्रांत ओगले।
उत्तर नागपुर विधानसभा: निर्दलीय पराग जंगम, बसपा के जितेंद्र घोडेस्वार, बुद्धम राऊत
काटोल विधानसभा: भाजपा के प्रवीण लोहे, बसपा के रूपराव नारनवरे,
सावनेर विधानसभा: भाजपा के सोनबा मुसले, कांग्रेस की अनुजा सुनील केदार, बहुजन मुक्ति मोर्चा
हिंगना विधानसभा: निर्दलीय मोरेश्वर बागडे, बसपा के देवेंद्र कैकाडे, नरेंद्र मेंढे
उमरेड विधानसभा: निर्दलीय जॉनी मेश्राम, भाजपा के स्वप्निल खोब्रागडे
Created On :   6 Oct 2019 3:26 PM IST