नागपुर : 25 दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर एक, अजनी से चलेगी दूरंतो, दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

Nagpur: platform number one will remain closed for 25 days
नागपुर : 25 दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर एक, अजनी से चलेगी दूरंतो, दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द
नागपुर : 25 दिन बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर एक, अजनी से चलेगी दूरंतो, दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्लेटफार्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रोन का काम किया जा रहा है। ऐसे में 9 जनवरी से 25 दिनों तक यहां से ट्रेनों का आवागमन बंद रहनेवाला है। परिणामस्वरूप यहां चलेवाली ट्रोनों को अजनी, इतवारी व बल्लारशाह से संचालित किया जाएगा। जिसमें मुख्यता नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस को 24 दिन अजनी रेलवे स्टेशन से चलाया जानेवाला है। इस बीच एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है। ऐसे में जनवरी में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। हालांकि सुरक्षा व सुविधा की दृष्टी से प्लेटफार्म के वॉशेबल एप्रोन का काम करना भी रेलवे के लिए जरूरी है। पैसेंजर गाड़ियों को रद्द करने के कारण यात्री सुविधाओं के लिए ट्रेन नंबर 12160 जबलपुर-अमरावती एवं 12119 अमरावती-अजनी इंटरसीटी एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर तुलजापुर एवं दहेगांव स्टेशन पर स्टॉप दिया जाएगा।
:
यह गाड़ियां होगी रद्द 

ट्रेन नंबर 51286 नागपुर-भुसावल पैसेंजर 9 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द रहेगी। वही 51285 भुसावल-नागपुर पैसेंजर भी इतने ही दिन रद्द रहनेवाली है। ट्रेन नंबर 51260 नागपुर-वर्धा पैसेंजर को 11, 12, 18, 19, 25, 26 जनवरी व 1 व 2 फरवरी को नागपुर से रद्द किया है। इसी तरह 51262 वर्धा-अमरावती पैसेंजर गाड़ी उक्त दिनों वर्धा से रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 51261 अमरावती-वर्धा पैसेंजर उक्त दिनों अमरावती से रद्द रहनेवाली है। इसी तरह 51259 वर्धा-ागपुर पैसेंजर भी उक्त दिनों वर्धा से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 57135 अजनी-काजीपेठ पैसेंजर 2 फरवरी तो अजनी से रद्द रहनेवाली है।

यह भी जानिए 

ट्रेन नंबर 12290 नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 9 जनवरी से 2 फरवरी तक अजनी रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। इसी तरह 12289 मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस 8 जनवरी से 1 फरवरी तक अजनी स्टेशन पर ही सफर खत्म करेगी। इसके अलावा 58811 रामटेक-नागपुर पैसेंजर उक्त अवधी तक नागपुर के बदले इतवारी रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। वही 58810 नागपुर-रामटेक लोकल 10 जनवरी से 3 फरवरी तक नागपुर के बदले इतवारी से चलेगी। इसी तरह 57136 काजीपेठ-अजनी पैसेंजर 8 जनवरी से 1 फरवरी तक अजनी के बजाय बल्लारशाह स्टेशन से चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 57135 अजनी-काजीपेठ पैसेंजर 9 जनवरी से 1 फरवरी तक बल्लारशाह स्टेशन से छूटेगी।

Created On :   7 Jan 2020 3:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story