- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अभिनंदन की वतन वापसी देखने से वंचित...
अभिनंदन की वतन वापसी देखने से वंचित रह गए नागपुरवासी, ट्राई के नए दिशा-निर्देश ने बढ़ाई परेशानी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर उत्सुक जनता टीवी चैनलों के जरिए उन्हें देखने से वंचित रह गई। ऐसा ट्राई के दिशा निर्देशों के चलते हुआ है। ग्राहकों की सुविधा के लिए ट्राई की ओर से जारी नए दिशानिर्देश परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। शहर में अब भी केबल सेवा सुचारु होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते शहरवासी विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी नहीं देख सके। शुक्रवार एक मार्च को शहर के कई घरों में चैनलों बंद हो गए और मनोरंजन ठप रहा।
ट्राई की ओर से 12 फरवरी को जारी दिशा-निर्देश के तहत केबल ऑपरेटरों को उपभोक्ताओं को चैनल पसंद करने के लिए समय प्रदान करने के लिए बेस्ट फिट प्लाॅन की सुविधा दी गई थी और 31 मार्च तक सेवा ठप नहीं करने को कहा गया था। हालांकि नागपुर डिस्ट्रिक्ट केबल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बांते की दलील है कि लोगों ने इस निर्देश का गलत अर्थ निकाला है। उनका कहना है कि कुछ उनभोक्ताओं की सेवा ठप हुई है। इनमें मुख्यत: वे हैं, जिन्होंने अब तक चैनल चुने नहीं हैं या पिछले माह का बकाया नहीं भरा है। ट्राई के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि 31 मार्च से पहले ब्लैकआउट नहीं किया जा सकता है।
संसाधन की कमी बनी समस्या
बांते के अनुसार केबल ऑपरेटरों के पास संसाधनों की कमी है। घर-घर जाकर लोगों से चैनल चुनने के लिए कहना और उन्हें समझाने में काफी समय लगने के कारण शुल्क लेने का काम भी ठप हो गया है। लोगों का कहना है कि ट्राई के अनुसार अभी फ्री टू एयर सेवा जारी है। ऐसे में केबल ऑपरेटरों के पास सेवा रोकने के अलावा कोई चारा नहीं है।
फ्री डिश पर चैनल हुए बंद
शहर में फ्री डिश सेवा पर भी चैनलों के बंद होने की खबर है। इस सेवा में एक बार ही डिश खरीदनी पड़ती है। रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता है।
Created On :   2 March 2019 4:34 PM IST