- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur road closed in a small rain, traffic opens after two hours
दैनिक भास्कर हिंदी: जरा सी बरसात में ही हो गया नागपुर मार्ग बंद, दो घंटे बाद खुला यातायात

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/सौंसर। मंगलवार को हुई जरा सी बारिश से नागपुर मार्ग का यातायात दो घंटे तक प्रभावित रहा। रामाकोना के पास गहरानाला पुल के ऊपर से पानी जा रहा था। जिस वजह से पुल के दोनों ओर दर्जनों वाहन खड़े हो गए। तकरीबन 4.15 बजे रिपटा बाढ़ में डूबा तो देर शाम 6.15 बजे यातायात सुचारु हो पाया। इस दौरान बड़े वाहन को रोक कर यात्री व छोटे वाहन का आवागमन खापा-आमला मार्ग पर परिवर्तित किया गया। गौरतलब है कि लम्बे अरसे से गुहार लगाई जा रही थी कि वर्षा के पूर्व पुल पुलिया के कार्य पूर्ण कर लिए जाएं या फिर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए किंतु ऐसा नहीं किया गया और अंतत: इसका खामियाजा राहगीरों को भोगना पड़ा।
अनुमान के मुताबिक पहली बारिश ने मंगलवार को नागपुर मार्ग में हालात बदतर कर दिए। दो साल से यहां पुल निर्माण जारी है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया है। पहले से ही कहा जा रहा था कि हर बार की तरह इस बार भी यहां हालात बदतर होंगे, लेकिन इस बार जरा सी बारिश में ही लोगों को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पुल के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुल से जब पानी उतरा तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल से गुजरने की अनुमति वाहनों को दी।
14 किलोमीटर करना पड़ रहा लंबा सफर
अक्सर गहरानाला में बाढ़ आ जाने के कारण वाहन चालकों को 14 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। इस वजह से ग्रामीण सड़कें भी खराब हो रही है। दरअसल, गहरानाला में बाढ़ आ जाने से खापा-आमला के तरफ से वाहनों की आवाजाही होती है।
तीन साल से हो रहा निर्माण
गहरानाला पर नए सिरे से पुल बनाने का निर्माण कार्य पिछले तीन साल से चल रहा है। 2015 की भारी बारिश में ये पुल बहा था। इसके बाद लगातार काम जारी है, लेकिन एजेंसी आज तक ये काम पूरा नहीं कर पाई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।