राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान : सिसौदिया ने कहा - धर्म के आधार पर न हों चुनाव

Nagpur- Sisodia drawn the picture of future India at seminar
राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान : सिसौदिया ने कहा - धर्म के आधार पर न हों चुनाव
राजेंद्र माथुर स्मृति व्याख्यान : सिसौदिया ने कहा - धर्म के आधार पर न हों चुनाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि चुनाव धर्म के आधार पर नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध, संत कबीर, बाबा नानक सभी हमारे यहां हुए, जिन्होंने समाज से कुरितियां दूर की थी, इसके बावजूद हम कहां खड़े हैं, इसपर मंथन करना होगा। हम अपनी जिन्दगी खुशी से जिएं, इसके अलावा दूसरों की जिन्दगी को खुशी से जीने के लिए प्रोत्साहित करने की याग्यता भी हासिल करनी होगी। हम हैपिनेस के लिए काम कर रहे हैं, ताकि लोगों में खुश रहने ला जज्बा लगाया जा सके। आज खासकर बच्चों का ऐसा माइंडसेट करने की जरूरत है, जिससे देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सके। हम इसके लिए प्रयासरत हैं। आज जरूरी है कि बच्चों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया जाए, यदि बच्चों को अच्छा इंसान बना दिया, तो तरक्की भी होती रहेगी।

Created On :   11 Aug 2019 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story