70 आपली बसों को लगेगी सीएनजी किट, 2 माह में पूरा करना होगा काम

Nagpur:CNG kit to be installed in 70 Aapli buses in just 2 months
70 आपली बसों को लगेगी सीएनजी किट, 2 माह में पूरा करना होगा काम
70 आपली बसों को लगेगी सीएनजी किट, 2 माह में पूरा करना होगा काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरी डिपो में सीएनजी किट लगाने के लिए रॉ मेट इंड्रस्टीज प्रा.लि. को जगह देने का निर्णय लिया गया है। सीएनजी किट लगाने और उसकी देखभाल हेतु वर्कशॉप के लिए कंपनी को किराया देना होगा। रॉ मेट 70 आपली बसों को 2 माह में सीएनजी में परिवर्तित करेगा, जबकि शेष बसों को करीब एक साल में सीएनजी किट लगाएगा। सबसे पहले ट्रैवल टाइम की बसों को परिवर्तित किया जाएगा।

दिल्ली दौरे के लिए 5 लाख मंजूर
दिल्ली में डिम्स कंपनी की कार्यप्रणाली को समझने के लिए दिल्ली दौरे पर गए परिवहन समिति सदस्यों के आने-जाने पर 5 लाख रुपए का खर्च आया। शुक्रवार को परिवहन समिति की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।

कंडक्टर पर बढ़ेगा जुर्माना
परिवहन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि, यदि आपली बस में यदि कोई यात्री पैसे देने के बाद भी बिना टिकट मिलता है,  तो बस के कंडक्टर से एक हजार की जगह दो हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं 5 से अधिक यात्री बिना टिकट मिलने पर उस पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बस में कोई भी कंडक्टर मोबाइल का उपयोग नहीं करेगा। यदि उसके पास मोबाइल मिलता है, तो डाइवर या कंडक्टर से 1 हजार रुपए और ऑपरेटर से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा।

‘ड्रॉ’ में परिवहन समिति से 6 सदस्य बाहर
 मनपा की परिवहन समिति के 12 सदस्यों में से 6 सदस्यों को समिति से बाहर निकाल दिया गया। इन सभी सदस्यों को ‘ड्रॉ’ के माध्यम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। नये 6 सदस्यों के नामों की घोषणा मनपा की आमसभा में की जाएगी। आचार संहिता खत्म होने के बाद अब जून माह में आमसभा का आयोजन किया जाएगा।

मनपा की परिवहन समिति का कार्यकाल 2 साल का है। शेष रहे 6 सदस्यों को 2 साल का कार्यकाल पूरा करने का मौका मिलेगा, जबकि बाहर निकाले गए सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है। निकाल गए सभी 6 सदस्य दोबारा समिति में आने के लिए जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं। इन सभी पर पार्टी निर्णय लेगी कि, इनमें से किन नगरसेवकों को समिति में मौका देना है। साथ ही परिवहन समिति के सभापति का चयन भी किया जाएगा। एक बार फिर बंटी कुकड़े को मौका दिया जा सकता है या फिर किसी नए चेहरे को कमान सौंपी जाती है, इस पर नजर रहेगी।

Created On :   1 Jun 2019 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story