- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर स्थित सोमलवार हाईस्कूल के...
नागपुर स्थित सोमलवार हाईस्कूल के आविष्कार को मिला 26वां स्थान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीति आयोग ने बुधवार को अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत आयोजित अटल टिंकरिंग मैराथान 2019 के परिणाम घोषित किए है। नवाचार के मामले में देशभर से विजेता रही 150 में महाराष्ट्र की 14 स्कूलें शामिल है। इनमें नागपुर की सोमलवार हाईस्कूल और ज्यूनियर कॉलेज ततआ पुणे की 9 स्कूलों ने स्थान प्राप्त किया है। आयोग की महत्वाकांक्षी योजना एआईएम के तहत देशभर में 5000 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) में राष्ट्रीय वार्षिक मैराथान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। अंतिम मैराथान में 150 स्कूलों की टीमों ने जीत हासिल की है। महाराष्ट्र से सबसे अधिक पुणे की 9 स्कूलों ने एटीएल में स्थान प्राप्त किया है। वहीं विदर्भ से नागपुर की सोमलवार हाईस्कूल और अमरावती की नूतन कन्या स्कूल औक ज्यूनियर कॉलेज सहित ठाणे तथा मुंबई की 1-1 स्कूल शामिल है।
विजेता 150 एटीएल में पुणे की ज्ञान प्रबोधनी नवनगर विद्यालय ने 6वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि सोमलवार हाईस्कूल को 26 वां स्थान मिला है। सोमलवार हाईस्कूल की टीम ने जीपीएस-जीएसएम अटैच टैसर नामक मॉडल तैयार किया है। देश के 29 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के छात्रों से समाधान विकास के अंतिम चरण के लिए 1191 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। कड़े मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद 150 टीमों का चयन किया गया। विजेता टीमों में से 42 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से है और 57 प्रतिशत सरकारी स्कूलों से हैं।
Created On :   5 Aug 2020 8:39 PM IST